समाजसेवी राज दीक्षित ने खाटू श्याम मन्दिर निर्माण के लिए दिए 26100 रुपये
जब हम धर्म की रक्षा करते हैं, तो धर्म हमारी रक्षा करता है : राज दीक्षित
शिवगढ़,रायबरेली : नगर पंचायत के शिवगढ़ कस्बा स्थित परशुराम भवन में निवास करने वाले समाजसेवी राज भैया उर्फ राज दीक्षित हरियाणा वाले ने बाराबंकी जनपद के ठाकुरपुर विकास क्षेत्र त्रिवेदीगंज में बन रहे खाटू श्याम के मन्दिर निर्माण के लिए 5100 रुपये नगद तथा 51 बोरी सीमेंट के लिए 21000 रुपये भेंट किए। मन्दिर निर्माण के लिए 26100 रुपये भेंट करते हुए राज दीक्षित ने कहाकि इंसान दुनिया में खाली हाथ आता है और खाली हाथ चला जाता है। इंसान जीवन भर ममता, माया, मोह में भ्रमित रहता है। आज भगवान खाटू श्याम के मन्दिर निर्माण के लिए कुछ करने का अवसर प्राप्त हुआ यह वाकई मेरे लिए सौभाग्य की बात है। जीव जन्तुओं की सेवा, मानव कल्याण एवं सनातन धर्म की रक्षा के लिए सभी को आगे आना चाहिए। ज्ञात हो कि राज दीक्षित ने मानव कल्याण के लिए धर्म का रास्ता अपनाया। जिनका मानना है कि जब हम धर्म की रक्षा करते हैं तो धर्म हमारी रक्षा करता है। इसी सोच के साथ पिछले डेढ़ दशक से वे हर साल शिवगढ़ और हरियाणा दर्जनों भण्डारे करते हैं, मन्दिरों के निर्माण में श्रद्धा पूर्वक बढ़-चढ़कर सहयोग करते हैं तथा प्रतिदिन कुत्ते, बिल्लियों को दूध ब्रेड खिलाने के साथ ही सामाजिक सेवा के क्षेत्र में हमेशा अग्रसर रहते हैं, जिन्होंने सामाजिक कार्यों से क्षेत्र वासियों का दिल जीत लिया है यही कारण है कि हर कोई राज दीक्षित की प्रशंसा करते नही थकता। इस मौके पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी, राहुल वाजपेई, जीतू , विवेक मिश्रा,मनोज वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी