Shrimad Bhagwat Katha will be held in Jalal Khan's Goth from 9th September, Core Committee meeting concluded - Kishore Mahour

जलाल खां की गोठ में 9 सितंबर से होगी श्रीमद्भागवत कथा, कोर कमेटी की बैठक सम्पन्न – किशोर माहौर

ग्वालियर : अखिल भारत हिन्दू महासभा मध्य प्रदेश के महामंत्री विनोद जोशी ने बताया कि आगामी दिनाँक 9 सितंबर से जलाल खां की गोठ, गेंडे वाली सड़क स्थित माता व हनुमान मन्दिर में आयोजित होने वाली श्रीमद्भागवत कथा को भव्यता प्रदान करने के उद्देश्य से 1 सितंबर को कोर कमेटी की मीटिंग का आयोजन मण्डल महामंत्री ग्वालियर श्री किशोर माहौर की अध्यक्षता में किया गया जिसमें क्षेत्रीय लोगों सहित हिमस पदाधिकारियों ने भाग लिया।

कथा के मुख्य आयोजक किशोर माहौर ने बताया कि माता व हनुमान मन्दिर जलाल खां की गोठ में साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत 9 सितंबर से होगी. समापन 15 सितंबर 2024 को होगा. आगे कहा कि 9 सितंबर को प्रात: 11:30 बजे से भगवान श्री राम मन्दिर फालका बाजार से कलश यात्रा प्रारंभ होकर कथा स्थल तक पहुंचेगी।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए नारायण करोसिया ने बताया कथा प्रवचन का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे का होगा। कमेटी के सभी सदस्यों को कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प दिलाया, वहीं कथा संयोजक डॉ, होतम फरैजिया ने कथा सह संयोजक करन माहौर (डी,जे) बंटी कुशवाह, प्रेमनारायण कुशवाहा को एवं कार्यक्रम प्रभारी कमल माहौर (शास,शिक्षक) सह प्रभारी नरेश बाथम, महिला कार्यक्रम संयोजिका गुड़िया फरैजिया, सह संयोजिका राजाबेटी व गायत्री देवी को बनाया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री विनोद जोशी, संगठन मंत्री लालजी शर्मा, संभागीय अध्यक्ष पवन गुप्ता, महामंत्री मनोज जाटव, संगठन मंत्री मुकेश बघेल, मण्डल महामंत्री किशोर माहौर, प्रखंड उपाध्यक्ष नीरज साहू, हिमस नेता डॉ होतम फरैजिया, नारायण करोसिया, धर्मवीर राठौर, मुकेश माहौर, गुड़िया फ़रैजिया, गायत्री देवी, रेखा, मनोज बाल्मीक, हरीशचंद्र वंशकार, बीएस माहौर, गोविंद कुशवाह, दिलीप कुशवाह, संतोष प्रजापति, महेश खटीक, विनोद सुनपत, एडवोकेट कमल किशोर माहौर, डॉ, राजेश माहौर, अखिल सक्सेना, मनोज शर्मा, शैलेश जैन, आकाश पाल, मनीष सिकरवार ने सभी नियुक्त पदाधिकारियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *