शुरु हुआ श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान
- उत्साहित राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने लगाए जय श्रीराम के नारे
शिवगढ़,रायबरेली। पड़ रही कड़ाके की ठण्ड में 1 जनवरी को शुरु हुए श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल स्वयंसेवकों में गजब का उत्साह दिखा, स्वयंसेवकों द्वारा लगाए जा रहे श्रीरामलला के जयकारों से समूचा शिवली चौराहा गूंज उठा। गौरतलब हो कि 1 जनवरी से राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान की शुरुआत बड़े ही भव्य तरीके से कर दी है। 1 जनवरी से 15 जनवरी तक चलने वाले श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा की शुरुआत सोमवार को शिवगढ़ नगर पंचायत के शिवली चौराहे से की गई। गाजे – बाजे के साथ प्राण प्रतिष्ठा अभियान में शामिल स्वयं सेवकों ने डोर टू डोर एवं दुकान, दुकान जाकर शिवगढ़ नगर पंचायत वासियों एवं खण्ड के लोगों को पत्र एवं अक्षत बांटे। इस मौके खण्ड संचालक अमर सिंह राठौर, सह खण्ड कार्यवाह विनय त्रिवेदी, दिनेश सिंह भदौरिया, रामेश्वर सिंह, जितेंद्र सिंह, अरविंद त्रिवेदी अरविंद त्रिवेदी, अमन त्रिवेदी, रणविजय सिंह,रवि सैनी, रतनपाल, जमुनाकांत दीक्षित, आनन्द गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी