Shri Krishna's birth anniversary was celebrated with great enthusiasm in Shivgarh area.

शिवगढ़ क्षेत्र में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी

शिवगढ़,रायबरेली : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर शिवगढ़ थाना परिसर, मठ गोसाईं स्थित प्राकृतिक चिकित्सा एवं आयुर्वेदिक शोध संस्थान मठ, पूरे पाण्डेय स्थित ठाकुरद्वारा, राम जानकी मन्दिर शिवगढ़, ठाकुरद्वारा बैंती, ठाकुरद्वारा शिवली के साथ ही भवानीगढ़,शिवगढ़,गूढ़ा, खजुरों,ओसाह,नरायनपुर, भौसी,सैमरगंज,देहली, कुम्भी,दहिगवां,पिपरी,ढेकवा,सरांय छात्रधारी,गुमावां सहित समूचे शिवगढ़ क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में थाना परिसर स्थित शिव मन्दिर के साथ ही समूचे थाना परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया। थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल की अध्यक्षता में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में पुलिस कर्मियों के साथ ही क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों ने शिरकत प्रसाद ग्रहण किया सभी ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना में शामिल होकर मनोकामनाएं मांगी, रात के 12 बजते ही समूचा थाना परिसर जय कन्हैयालाल की, मदन गोपाल की, हाथी घोड़ा पालकी के जयकारों से गूंजायमान हो उठा। थाना परिसर में शाम 6 बजे से रात 2 तक आयोजित जागरण में
गायकों ने भगवान श्रीकृष्ण की महिमा पर आधारित एक से एक गीत गाकर समा बांध दी। वहीं प्राकृतिक चिकित्सा शोध संस्थान में धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाए जाने के साथ ही नाडी विशेषज्ञ, आयुर्वेदाचार्य वैद्य एसएल शास्त्री का जन्मदिन मनाया गया। श्री शास्त्री ने बताया कि उनका जन्म श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन ही हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *