परशुराम भवन शिवगढ़ में हर्षोउल्लास पूर्व मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
समाजसेवी राज दीक्षित द्वारा किया गया जन्मोत्सव का भव्य आयोजन
शिवगढ़,रायबरेली : रायबरेली में शिवगढ़ नगर पंचायत के शिवगढ़ कस्बा स्थित परशुराम भवन में हर्षोल्लास पूर्वक बड़ी ही शिद्दत के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की संध्या अवसर पर समाजसेवी अंजनी दीक्षित, उर्मिला देवी, समाजसेवी राज भैया उर्फ राज दीक्षित हरियाणा वाले, सविता दीक्षित, राघव, सिध्दि ने भगवान श्रीकृष्ण की विधि विधानपूर्वक पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के दौरान भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों से समूचा परशुराम भवन गुंजायमान हो उठा। जिसके पश्चात शाम 4 बजे से देर शाम तक श्रद्धालुओं एवं रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को प्रसाद वितरण किया गया।
इस मौके पर रामकमल पाण्डेय, अखिलेश मिश्रा, राजेश त्रिवेदी, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी, रवि अग्निहोत्री, अमित मिश्रा, अक्षय द्विवेदी, गुंजन त्रिवेदी, अंजनी अग्निहोत्री, दीपक अवस्थी, मोनू पाण्डेय, रिंकू द्विवेदी, वीरेंद्र सिंह, शिवाकान्त अवस्थी, छोटू गुप्ता, विकास गुप्ता,कल्लू गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे। राज दीक्षित ने भगवान श्री कृष्ण की महिमा का बखान करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण सच्चे योगी थे, उन्होंने जीवन के तत्व को समझा था, उन्होंने कर्म को समझा था, जीवन मूल्यों और मानव संबंधों को समझा था। उनकी महिमा अतुलनीय है। श्रीकृष्ण ने अपने जीवन में बहुत सी भूमिकाएँ निभाईं उनका असली स्वरूप शाश्वत, आनंदित चेतना था।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी