- साबित हो रही है,सड़क हादसे में घायल गौवंश का टीम ने कराया उपचार, सड़क से हटाकर सुरक्षित स्थान पर रखवाया की सेवा.
मुन्ना सिंह/बाराबंकी : श्री गोपाल जी गौ सेवा नारायण सेवा टीम निराश्रित गौवंशो के लिए बरदान साबित हो रही है, रविवार को सड़क हादसे में घायल एक निराश्रित गौवंश का गौ सेवा टीम ने ना की उपचार कराया बल्कि बीच सड़क पर घायल अवस्था में पड़ी गौ माता को सुरक्षित स्थान पर छांव में रखवा कर उनकी सेवा की, गोसेवा टीम का राहगीरो सहित अधिकारियों व क्षेत्र के तमाम लोग प्रसंशा कर रहे हैं।
रविवार की सुबह श्री गोपाल जी गौ सेवा नारायण सेवा टीम के अध्यक्ष अजय तिवारी व उपाध्यक्ष मन बहादुर सिंह को फोन पर सूचना मिली कि भिटरिया के कुछ दूर पुराने राजमार्ग पर एक गौवंश घायल अवस्था में बीच सड़क पर पड़ा हुआ है, सूचना मिलने के बाद टीम के अध्यक्ष श्री तिवारी ने तत्काल गौ सेवा से जुड़े अन्य पदधिकारियी के साथ पशु चिकित्सा से जुड़े डॉक्टर से संपर्क साधते हुए निराश्रित गौवंश का उपचार करने में टीम का सहयोग करने को कहा, पशुचिकित्सा से जुड़े देवानंद सिंह ने तत्काल घायल गाय का उपचार करने के लिए पशुचिकित्सा के अन्य कर्मचारियों को मौके पर तत्काल पहुंचने के लिए कहा थोड़े ही समय में श्रीगोपाल जी गौसेवा नारायण सेवा की टीम के साथ पशु चिकित्सक भी मौके पर पहुंचे तो सड़क हादसे में घायल गोवंश पुराने राजमार्ग के बीच सड़क पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था काफी धूप होने के कारण पहले तो गौ सेवा टीम ने स्थानीय लोगों की मदद लेते हुए घायल गवंश को करीब 200 मीटर दूर पेड़ की छांव में रखवाया तथा डॉक्टर के सहयोग से उसका उपचार करना शुरू किया घायल गौवंश की स्थिति काफी क्रिटीकल थी, डॉक्टरों द्वारा घायल गौवंश का उपचार किया।
डॉक्टर द्वारा बताया गया की इस गौवंश की स्थिति काफी नाजुक है टेंपरेचर 108.5 डिग्री है उसके बाद भी गौसेवा टीम करीब 2 घंटे तक मौके पर मौजूद रहकर उसकी देखभाल करती रही कुछ समय बाद उसे गौवंश की स्थिति में कुछ सुधार होता दिखाई दिया।