शिव भक्तों ने श्रमदान कर मन्दिर परिसर में बिछाई ईंटे की साफ-सफाई
अंगद राही /शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के प्रसिद्ध प्राचीन कालीन श्री अवसानेश्वर महादेव मन्दिर शिवली में शिव भक्तों ने श्रमदान कर मन्दिर परिसर में राबिस बिछाकर पडण्जा लगाया और साफ सफाई की ताकि मन्दिर में जलाभिषेक के लिए आने वाले शिव भक्तों को किसी प्रकार की समस्या सामना ना करना पड़े। गौरतलब हो कि शिवली कस्बे में स्थित औसानेश्वर महादेव मन्दिर में श्रद्धालु की अटूट आस्था है। जहां समूची ग्राम पंचायत के श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। सामने कच्ची मिट्टी होने के चलते बारिश में कचरा हो जाता था। जिससे मन्दिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को घूमकर सीसी रोड से मंदिर में दर्शन के लिए जाना पड़ता था। जिसको लेकर रविवार को उदयवीर सिंह,राममिलन कनौजिया, उदयराज सिंह,धर्मेंद्र वर्मा उर्फ कान्हा,बब्बू चच्चा, सुमित शुक्ला,सत्यम कनौजिया, शिवम सिंह, सौरभ सिंह,पिंटू भदौरिया, सभासद रमेश कुमार,सत्यम सिंह,शिवजी, रणविजय सिंह,वैभव वर्मा,रविंद्र विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना चाचा,हंशू कनौजिया, रिंकू वर्मा,नंदू वर्मा,अनिल सिंह,विपिन सिंह,सोनू चौरसिया,शनी चौरासिया, मोहम्मद अहद, शिंवाशं सिंह,सुंधासु चौरासिया, मोहम्मद रफीक आदि लोगों ने श्रमदान कर मन्दिर परिसर में ईंटे बैठे-बिठाई।
![](https://shreesamachar.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20211210-WA0004.jpg)
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी