भाजपा विधायक पर फूटा शिव सैनिकों का गुस्सा, राजनीतिक उथल-पुथल के बीच उद्धव हुए कोरोना संक्रमित

महाराष्‍ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार में शहरी विकास और लोक निर्माण मामलों के मंत्री एकनाथ शिंदे गुवाहाटी पहुंच गए हैं। बुधवार को वह शिवसेना के विधायकों के साथ सूरत चले गए थे, जिसके बाद से महाराष्‍ट्र के सियासी गलियारे में हलचल मची हुई है। एकनाथ शिंदे ने बागी तेवर अख्तियार कर लिए हैं, जिसके कारण उद्धव सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। वहीं, संजय राउत ने बड़ा संकेत देते हुए कहा है कि ताजा परिस्थितियां विधानसभा भंग होने की तरफ ले जा रही हैं। उधर, सांगली में शिवसैनिकों ने भाजपा विधायक सुरेश खाडे के कार्यालय पर पथराव किया है। इस बीच, सीएम उद्धव ठाकरे कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं।

 

एकनाथ शिंदे गुवाहाटी के रेडिसन ब्‍लू होटल पहुंचे, जहां उन्‍होंने मीडिया से बात करते हुए शिवसेना के 55 में से 40 विधायकों के साथ होने का दावा किया है। गुवाहाटी में बीजेपी विधायक सुशांत बोरगोहेन ने गुवाहाटी में शिवसेना के विधायकों को रिसीव किया। उन्‍होंने कहा, ”मैंने शिवसेना के विधायकों की गिनती नहीं की है कि उनकी संख्‍या कितनी है। मैं यहां निजी कारणों के चलते आया हूं। उन्‍होंने मुझे यह नहीं बताया है कि वे उनका कार्यक्रम क्‍या है।”

 

गुवाहाटी के होटल में जाने के बाद एकनाथ शिंदे और अन्‍य विधायकों का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में एक शख्‍स मोबाइल हाथ में लेकर शूट करता नजर आ रहा है, जबकि अन्‍य विधायक मुस्‍कुरा रहे हैं। साथ में दो महिला नेता भी नजर आ रही हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *