कम्पोजिट विद्यालय कुम्हरावां में गोष्ठी एवं कन्याभोज सम्पन्न
- बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने किया गोष्ठी एवं कन्या भोज का आयोजन
शिवगढ़,रायबरेली। शिक्षा उन्नयन कार्यक्रम के तहत बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कम्पोजिट विद्यालय कुम्हरावां में गोष्ठी एवं कन्या भोज आयोजित किया गया।
गौरतलब हो कि नवरात्रि के दिनों में जहां घर-घर शक्ति स्वरूपा माता रानी की पूजा की जाती है। श्रद्धालु अपने व्रत, मान्यताओं को पूरा करने एवं माता रानी को प्रसन्न करने के लिए घरों में, मंदिरों में कन्या भोज कराते हैं। नवरात्रि भर लोग कन्याओं की पूजा शक्ति के रुप में करते है। वहीं शुक्रवार को शिवगढ़ क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय कुम्हरावां में इंचार्ज प्रधानाध्यापक रमेश कुमार के नेतृत्व में विद्यालय में बालिका शिक्षा पर आधारित आयोजित की गई जिसमें भारी संख्या में बालिकाएं एवं अभिभावक मौजूद रहे।
अभिभावकों को संबोधित करते हुए इंचार्ज प्रधानाध्यापक रमेश कुमार ने कहा कि बेटे और बेटियों की पढ़ाई में किसी प्रकार का भेदभाव न करें। उन्होंने कहा कि बेटा पढ़ लिखकर एक कुल को आगे बढ़ाता है। किंतु बेटियां पढ़ लिख कर दो कुलों को आगे बढ़ाती हैं इसलिए बालिका शिक्षा बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चे की प्रथम शिक्षिका उसकी मां होती है। मां जितना शिक्षित होगी उसके बच्चे उतने संस्कारवान और प्रतिभाशाली होंगे। उन्होंने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं हैं। बेटियां शिक्षक, डॉक्टर, इंजीनियर, पायलट, सैनिक, पुलिस, आईएएस, पीसीएस बनकर मां बाप और अपने कुल का नाम रोशन कर रही हैं।
उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि 3 से 14 वर्ष के बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजें। गोष्ठी के पश्चात विद्यालय में कन्या भोज आयोजित किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत की सैकड़ों बालिकाएं शामिल रही। इस मौके पर शिक्षक आनंद कुमार, आशुतोष यादव, विनीता बाजपेई, सबीना, शुभम कुमार, कुशाग्र सिंह राघवेंद्र सिंह, विकास वर्मा, पूनम तिवारी सही शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अभिभावक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी