स्काउट गाइड के बच्चे मुसाफिराें को पिला रहे पानी

मुस्तकीम अहमद/नसीराबाद, रायबरेली। भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चों एवं शिक्षकों ने तपती लू और रिकॉर्ड गर्मी से परेशान प्यासे मुसाफिरों को पानी पिलाने के लिए सलोन में बस स्टेशन पर 10 दिन का एक प्याऊ कैंप लगाया जिसका शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रशेखर रस्तोगी ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में मुसाफिरों को शुद्ध पानी पिलाना पुनीत कार्य है। इससे समाज में सेवा का एक अच्छा संदेश जाएगा। प्याऊ की संचालिका राज्यपाल अवार्डेड शिक्षिका जिला गाइड कमिश्नर डॉक्टर साधना शर्मा और उनकी पूरी टीम धन्यवाद की पात्र है। इस पुनीत कार्य में सर्वोदय इंटर कॉलेज, जीजीआईसी ,कन्या जूनियर हाई स्कूल के बच्चे और बच्चियां भाग ले रही हैं।

हम सब की एक और जिम्मेदारी बनती है कि पक्षियों के लिए अपने घरों की मुंडेरों पर दाना और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें जिससे कि गर्मी से उन्हें भी राहत मिल सके।

उन्होने कहा कि जहां भी मेरी आवश्यकता होगी,मैं अपना सहयोग प्रदान करता रहूंगा।

डॉ.साधना शर्मा ने मुख्यअतिथि का स्वागत करते हुए अवगत कराया कि विगत कई वर्षों से बस स्टेशन पर नि:शुल्क प्याऊ की व्यवस्था की जाती है। सेवा निवृत्त शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान ने कहा कि लखनऊ, दिल्ली,कानपुर,वाराणसी,जौनपुर, रायबरेली, प्रयाग राज आदि डिपो की लगभग 75 रोडवेज बसों का आवागमन प्रतिदिन इस स्टेशन से होता है। इस भीषण गर्मी में मुसाफिरों को सेवाभाव से पानी पिलाकर स्काउट गाइड के बच्चे अनुकरणीय उदाहरण पेश कर रहे हैं।

इस अवसर पर पूर्व शिक्षक मोहम्मद जहदी अशफाक जहां, स्काउट मास्टर कदीर अहमद, सुरेखा जोशी के साथ-साथ स्काउट एवं गाइड रोशनी, दीपक सिंह, दीपक कुमार ,टेसू ,कामिनी यादव,अनन्या साहू, ज्योति यादव,संजय जोशी,शीतल मिश्रा,मोहम्मद शादाब,सबा बानो, संजीव जैन, सावित्री यादव,भाजपा नेता बृजेश कुमार, सोनू पांडे एवं स्टेशन इंचार्ज विनोद कुमार ने विशेष सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *