भरभरा कर गिरा स्कूल का छज्जा , 40 बच्चे घायल: 15 ट्रामा सेंटर में भर्ती
प्रेयर के समय हादसा, 15 फीट नीचे गिरे; स्कूल किया गया सील
बाराबंकी : जनपद में शुक्रवार सुबह अवध एकेडमी स्कूल का छज्जा गिर गया। 40 बच्चे मलबे के साथ 15 फीट नीचे जमीन पर गिर गए। हादसे में सभी घायल हो गए। 15 का जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा। हादसे के बाद स्कूल को सील कर दिया गया। मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए।
मामला सुबह 8 बजे का जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का है। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। कई बच्चे मलबा के बीच दब गए। किसी के सिर-चेहरे और गर्दन में तो किसी के सीने और हाथ पैर में गंभीर चोट आई। कई बच्चों के पैर टूटे हैं। यहां हर तरफ केवल खून ही खून था। बच्चों की चींख-पुकार मची थी।
शोर-शराबा सुनकर आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही डीएम और एसपी भी पहुंचे। पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने बच्चों को मलबे से रेस्क्यू करके निकाला। सभी घायलों को स्कूल से 300 मीटर दूर जहांगीराबाद CHC लेकर पहुंचे। यहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।