श्रम विभाग अनुसेवक के पद पर तैनात संतोष कुमार निषाद ने नौकरी और शादी का झांसा देकर 9 माह तक बनाता रहा शारीरिक संबंध
रिपोर्ट – ज्ञान प्रकाश तिवारी
रायबरेली के रहने वाली अंशिका पुत्री बलवंत निवासिनी रामनगर तहसील दमोह थाना जगतपुर को संतोष कुमार निषाद श्रम विभाग अनुसेवक के पद पर रायबरेली में तैनात लड़की के साथ नौकरी और शादी का झांसा देकर 9 माह तक इधर-उधर घुमाते हुए होटलों में घरों में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाता रहा और यह बताता है. कि हमारी शादी अभी नहीं हुई है मैं प्रयागराज का रहने वाला हूं जब लड़की को पता चला कि इसकी शादी हो चुकी है और यह खरौली पीर का पुरवा का रहने वाला है और इसके 17 साल की लड़की और 14 साल का लड़का है तब लड़की ने विरोध करना शुरू कर दिया। तो इसमें लड़की के मोबाइल पर जो इसके घिनौने कृत्य रिकॉर्डिंग के उस मोबाइल को चुराकर उसमें मैसेज सब डिलीट कर दिए जब लड़की ने थाना भदोखर में जाकर मोबाइल चोरी की कंप्लेंट की तो क्षेत्रीय थाना प्रभारी दरोगा ने इस पर नंबर पर फोन किया तब या थाने में ना जाकर मोबाइल मामा के यहां बेला खारा में मोबाइल फेंक कर भाग गया.
तब लड़की ने सूचना दी पुलिस को कि मोबाइल हमने नहीं लिया इसने जबरदस्ती हमारे दरवाजे फेंक कर भाग गया उसके बाद लड़की के ऊपर बड़े से बड़े दबाव बनाकर आते जाते रास्ते में छेड़ता रहता है और या कहता है कि तुम जैसे पहले थी उसी तरह मेरे साथ रहो नहीं तो तुम्हारे बाप और भाई को जेल में फर्जी मुकदमे में फंसा दूंगा और तुमको बदमाशों द्वारा किसी दिन जान से मरवा दूंगा लड़की ने पुलिस अधीक्षक महिला थाना अध्यक्ष और जिलाधिकारी रायबरेली को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार अब देखना यह है कि इस लड़की को पुलिस प्रशासन द्वारा न्याय मिल पाता है या फिर प्रार्थना पत्र को ठंडे बस्ते में डालकर यूं ही किसी घटना का इंतजार किया जाता है।