हरियाणा के शेर सिंह को पराजित कर लालगंज के संदीप ने जीता दंगल केसरी का खिताब
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के निबड़वल स्थित भादे देव बाबा के 2 दिवसीय मेले में अन्तिम दिन विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लालगंज के संदीप कुमार को दंगल केसरी के खिताब से नवाजा गया।
गौरतलब हो कि गत वर्षो की भांति शिवगढ़ क्षेत्र के निबडवल मजरे बेड़ारु स्थित भादे देव बाबा के मन्दिर प्रांगण में 2 दिवसीय मेले का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें मेले के दूसरे दिन विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें रायबरेली के साथ ही दूरदराज से आए गैर जनपदों के नामी-गिरामी पहलवानों ने दांव पेच दिखाकर कुश्ती प्रेमियों का मन मोह लिया।
दंगल में 1 दर्जन से अधिक कुश्तियां हुई जिसमें पहली कुश्ती वीरेंद्र झबरा महराजगंज और आलोक कुमार अमवा मूर्तिजापुर के बीच हुई जिसमें दोनों पहलवान बराबरी पर रहे। वहीं दूसरी कुश्ती नीरज भावा खेड़ा और संदीप कुमार लालगंज के मध्य हुई जिसमें संदीप विजई रहे, तीसरी कुश्ती इंद्रसेन अमेठी व संदीप कुमार लालगंज के बीच हुई जिसमें संदीप विजई रहे।
चौथी कुश्ती करन सिंह लालगंज व अजीत बछरावां के मध्य हुई जिसमें करन सिंह विजई रहे। पांचवी कुश्ती मोहित लखनऊ और कुलदीप अमेठी के मध्य हुई जिसमें मोहित लखनऊ विजई रहे। छठवी कुस्ती अखिलेश रघुनाथ खेड़ा व सिकंदर लखनऊ के मध्य हुई जिसमें अखिलेश रघुनाथ खेड़ा विजई रहे।
अन्त में प्रतियोगिता की मुख्य एवं निर्णायक कुश्ती संदीप कुमार लालगंज और शेर सिंह हरियाणा के मध्य हुई, दोनों पहलवानों के मध्य हुई कांटे की कुश्ती में लालगंज के संदीप कुमार ने हरियाणा के शेर सिंह को चारों खाने चितकर दंगल केसरी का खिताब अपने नाम कर लिया।
संदीप कुमार को आयोजक कमेटी द्वारा घोषित इनाम दिए जाने के साथ ही 700 रुपए इनाम दर्शकों ने देकर संदीप का उत्साह वर्धन किया गया। इस मौके पर शिवकरन, हरिनाम ,रामप्रसाद ,रामबरन, विनोद ओम प्रकाश, राजकुमार आदि लोग मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी