7 साधन सहकारी समितियों के 61 सदस्यों के चुनाव के लिए हुई 63 पर्चों की बिक्री
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ में 7 साधन सहकारी समितियों के 61 सदस्यों के चुनाव को लेकर ब्लॉक सभागार में 7 काउंटर बनाए गए जिसमें 63 पर्चो की बिक्री हुई।
ब्लॉक सभागार में मंगलवार को सुबह से ही साधन सहकारी समिति के सदस्य के चुनाव को लेकर गहमागहमी का माहौल रहा। साधन सहकारी समिति बैंती में कुल 8 सदस्यों के चुनाव को लेकर 8 पर्चो की बिक्री हुई जिसमें सभी जमा हुए। शिवगढ़ साधन सहकारी समिति में 9 सदस्यों के चुनाव को लेकर 7 पर्चो की बिक्री हुई।
ग्राम पंचायत सरायक्षत्रधारी और कोटवा से किसी के द्वारा कोई पर्चा नहीं खरीदा गया। साधन सहकारी समिति खजुरों में 9 पदो में सें 10 पर्चो की बिक्री हुई। सभी पर्चे जमा हुए साधन सहकारी समिति अछई बसंतपुर में 9 पदों मे 9 पर्चो की बिक्री हुई, जिसमें 8 पर्चे जमा हुए। साधन सहकारी समिति कसना के 9 पदो मे से 11 पर्चो की बिक्री हुई सभी पर्चे जमा हुए। बेड़ारु में कुल 9 पदो में 10 पर्चे बिके सभी जमा हुए। एडीओ कोऑपरेटिव अभिषेक सिंह ने बताया कि 7 साधन सहकारी समितियों के 61 सदस्यों का चुनाव होना है, जिसके लिए 63 पर्चो की बिक्री हुई है। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी इसके बाद यह तय होगा कि किन किन समितियों पर चुनाव होना है।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी