शिवरात्रि पर संपन्न रुद्राभिषेक जागरण शिव बारात में श्रद्धालुओं ने हिन्दू महासभा राष्ट्रीय धर्माचार्य सहप्रमुख महामंडलेश्वर पूजा माई से आशीर्वाद लिया
प्रवीण सिंह चंदेल /जबलपुर , भगवान शिव को समर्पित पर्व शिवरात्रि पर्व पर 13 वा पारदेश्वर ज्योतिर्लिंग महादेव महाशिवरात्रि कुंभ मेला , शिव बारात , अष्ट पहर का रुद्राभिषेक जागरण एवं गोद भराई कार्यक्रम का भव्य एवं दिव्य आयोजन प्रज्ञा पीठाधीश्वर श्री मां साध्वी विभानंद गिरी जी महाराज के सान्निध्य में किया गया । आयोजन में आवाहन पीठाधीश्वर अचार्य महामंडलेश्वर अनंत श्री स्वामी श्री अवधूत अरुण गिरी जी महाराज मुख्य अतिथि और अखिल भारत हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय धर्माचार्य प्रमुख एवम हरिद्वार किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर पूजा माई गिरी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुई ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के निर्देश पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह चंदेल विशेष रूप से शिव बारात में शामिल होने जबलपुर पहुंचे । ढोल नगाड़े , डी जे और डमरू दल की करतल ध्वनि के साथ बग्गी पर सवार भगवान की मनमोहक झांकियों के साथ भव्य शिव बारात निकाली गई । बी एन तिवारी ने बताया कि शिव बारात में शिव पार्वती , राधा कृष्ण , शिव तांडव , अघोरी नृत्य , किन्नर नृत्य एवम भजन संध्या की सुंदर प्रस्तुति देखने को मिली ।
राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी के अनुसार भव्य शिव बारात में गायक प्रतीक राज म्यूज़िकल पार्टी द्वारा प्रस्तुत भक्ति भजनों पर श्रद्धालु और भक्तगण झूमते और थिरकते नजर आए । कटंगी जबलपुर के किन्नर समाज ने बढ़ चढ़कर शिव बारात में हिस्सा लिया । शिव बारात में श्रद्धालुओं के लिए स्थान स्थान पर ठंडाई , अल्पाहार , जल एवं भंडारा वितरण की सुंदर व्यवस्था की गई थी ।
हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय धर्माचार्य प्रमुख एवम हरिद्वार से किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पूजा माई गिरी ने गोद भराई कार्यक्रम में दूर दूर से आए भक्तों एवं श्रद्धालुओं को रुमाल में पीले चावल देकर उन्हें अपना आशीर्वाद दिया और उनके सुखी एवम समृद्ध जीवन की कामना की । इस अवसर पर पूजा माई गिरी के साथ उनके शिष्य नैना माई , अमित सिंह चौहान , देवेंद्र पाल सिंह चौहान और सुशील सिंह चौहान भी उपस्थित रहे।
महामंडलेश्वर पूजा माई गिरी ने इस अवसर पर श्रद्धालुओं और भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान शिव की असीम कृपा से अखिल भारत हिन्दू महासभा ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के आंदोलन और न्यायिक मार्ग से श्रीराम जन्मभूमि को विधर्मी प्रतीकों से मुक्त करवाकर राम लला के भव्य मंदिर निर्माण का सपना साकार किया है । हिन्दू महासभा का अगले लक्ष्य काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी और श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा को भी विधर्मी प्रतीकों से मुक्त करवाकर भव्य मंदिर निर्माण करवाना है । भगवान शिव की असीम कृपा से अखिल भारत हिन्दू महासभा अपने इस अभियान में भी सफल होगी ।