विद्यापीठ के मैदान में आरएसएस का शाखा संगम सम्पन्न

रायबरेली। क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के मैदान में आयोजित ‘शाखा संगम’ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। खण्ड के अलग-अलग मुहल्लों, बस्तियों में लगने वाली समस्त 15 शाखाओं के स्वयंसेवकों ने एक ही स्थान पर एकत्र होकर सामूहिक शाखा लगाते हुए अनुशासन व शक्ति का प्रदर्शन किया।

मुख्य शिक्षक के निर्देशन में ध्वज प्रणाम के बाद नियमित रुप से होने वाले कार्यक्रम जिनमें खेल, योगासन, सूर्य नमस्कार, गणगीत, सुभाषित की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्यवक्ता विभाग प्रचारक राहुल ने स्वयंसेवकों को शाखा संगम कार्यक्रम का उद्देश्य बताया। उन्होंने बताया कि आरएसएस का स्वयंसेवक अनुशासन के लिए जाना जाता है। वह जो भी कार्य करता है वह राष्ट्र भावना को मन में लिए अनुशासन के साथ करता है। वह आज दिख रहा है।

संघ के स्वयंसेवक अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यरत हैं, जहां वह अपनी छाप छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शाखा का प्रभाव तभी दिखता है, जब निरन्तर प्रवाह हो। नियमित तौर पर जो शाखा लगती है उसका अनुशासन दूर से ही दिखता है। उन्होंने बताया कि 1925  स्वयंसेवक संघ की स्थापना हुई तब से लगातार यह संघ का कार्य बढ़ रहा है दुनिया के 40 देशों में संघ का कार्य चल रहा है संघ की शाखा से ही ऐसे कार्यकर्ता निकले हैं जो आज भारत का नेतृत्व कर रहे हैं संघ की शाखा से ही व्यक्ति का निर्माण होता है।

इस मौके पर जिला संचालक देवेंद्र बहादुर सिंह जिला सहकार्यवाह गयोंदु सिंह, जिला प्रचार प्रमुख राहुल, खंड संचालक अमर सिंह राठौर,  सहखंड कार्यवाह विनय त्रिवेदी,खंड प्रचारक मधुमय, रामेश्वर सिंह,हरिकेश सिंह, संतोष श्रीवास्तव  रमेश कुमार, अतुल सिंह, पूर्व  एमएलसी राकेश प्रताप सिंह, जिला धर्म जागरण संयोजक रामजी जायसवाल सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *