भवानीगढ़-सूरजपुर सम्पर्क मार्ग की रिपेयरिंग में हो रही रस्म अदायगी
- आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्यदाई संस्था के खिलाफ किया प्रदर्शन।
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के भवानीगढ़ – सूरजपुर सम्पर्क मार्ग की रिपेयरिंग में हो रही रस्म अदायगी से ग्रामीणों ने गहरा रोष व्याप्त है। आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्यदाई संस्था के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कार्यवाही की मांग की है। गौरतलब हो कि शिवगढ़ क्षेत्र का भवानीगढ़- सूरजपुर सम्पर्क मार्ग वर्ष 2016-17 में प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत बनाया गया था। कार्यदाई संस्था की जिम्मेदार अधिकारियों से सांठगांठ के चलते कार्यदाई संस्था द्वारा हर बार रिपेयरिंग के नाम पर खेल किया गया। जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो चुके इस सम्पर्क मार्ग पर चलना दुश्वार हो रहा है। जिसकी खबर एक सप्ताह पूर्व मीडिया ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी।
खबर छपने के बाद हरकत में आए अधिकारियों ने गुरुवार से सड़क की रिपेयरिंग तो शुरू करा दी किंतु रिपेयरिंग के नाम पर रस्म अदायगी की जा रही है। जिसको लेकर शिवली गांव के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्यदाई संस्था के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कार्यवाही की मांग की है। ज्ञात हो कि भवानीगढ़ से सूरजपुर की लम्बाई 7 किलोमीटर है पिछले वर्ष इस सम्पर्क मार्ग पर खानापूर्ति के लिए गड्ढा भराई का कार्य हुआ था।
जिसके चलते चंद महीनों में ही यह सम्पर्क मार्ग जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गया। यह मार्ग रायबरेली बाराबंकी जनपद को भी जोड़ता है जिसके चलते इस सम्पर्क मार्ग से बाराबंकी जनपद के भी लोगों का आवागमन रहता है प्रतिदिन इस मार्ग से जहां हजारों की संख्या में स्कूली छात्र छात्राओं का आना जाना रहता है तो वहीं भारी संख्या में राहगीरों का भी आना जाना रहता है।
मार्ग के गड्ढो़ में तब्दील होने के कारण प्रतिदिन लोग गिरकर चोटिल होते रहते हैं गुरुवार को इस मार्ग पर गड्ढे भराई का कार्य शुरू हुआ लेकिन केवल बड़े गड्ढे भरे जा रहे हैं वह भी मानक के हिसाब से नहीं, जिसको लेकर ग्राम पंचायत शिवली के ग्रामीणों ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया।
ग्रामीण व प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद त्रिवेदी, तुलसीराम सुमित शुक्ला, सुनील कनौजिया, मोहम्मद सिद्दीक सहित दर्जनों ग्रामीणों कहना है कि मानक के हिसाब से गड्ढा भराई का कार्य होना चाहिए केवल बड़े गड्ढे भरे जा रहे हैं छोटे गड्ढे नहीं भरे जा रहे हैं। मानक के हिसाब से न तो तारकोल और न ही गिट्टी डाली जा रही है। जिसके कारण सड़क जल्द उखड़ जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि यदि सही कार्य नहीं हुआ तो जिलाधिकारी से शिकायत करेंगे।
इस बारे में जब खण्ड विकास अधिकारी मलिक मसूद अख्तर से बात की गई तो उनका कहना था कि संबंधित विभाग से बात करेंगे जो मानक होगा उसी के हिसाब से कार्य कराया जाएगा।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी