मैं माननीय नेता जी को सादर नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं : लवली रावत
मुन्ना सिंह /बाराबंकी : लोकसभा बाराबंकी के विभिन्न विधानसभाओ मे समाजवादी आंदोलन के मजबूत स्तंभ गरीबों, शोषितो, वंचितों, किसानों, मजदूरो, नौजवानों की बुलंद आवाज उत्तर प्रदेश के कई बार के मुख्यमंत्री,देश के रक्षामंत्री, प्रेरणा स्त्रोत श्रद्धेय नेताजी स्व0 मुलायाम सिंह यादव जी की प्रथम पुण्य तिथि 10 अक्टूबर के अवसर पर शामिल होती हुई पूर्व सांसद/पूर्व मंत्री स्वर्गीय कमला प्रसाद रावत एवं पूर्व विधायक सिद्धौर धर्मी रावत की पुत्रवधु लवली रावत सदस्य जिला पंचायत बनीकोंडर बाराबंकी| लवली रावत ने कहा कि मैं माननीय नेताजी को सादर नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूँ । साधारण परिवेश से आए मुलायम सिंह यादव जी की उपलब्धियां असाधारण थीं। ‘धरती पुत्र’ मुलायम जी जमीन से जुड़े दिग्गज नेता थे। उनका सम्मान सभी दलों के लोग करते थे। उनके परिवार-जन व समर्थकों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं!
आज नेताजी भले ही हमारे बीच न हो लेकिन उनका सिखाया गया अनुशासन,बंधुत्व,सामाजिक न्याय एवं समरसता का पाठ आज हर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता के दिलो में बसता है और जो लड़ाई उन्होने देश को बाटने और नफरत फ़ैलाने वाले लोगो के विरुद्ध लड़नी जारी रखी थी समाजवादी पार्टी का हर एक नेता व कार्यकर्ता निरंतर उस लड़ाई को पूरी ऊर्जा,निष्ठा और समर्पण के साथ उस लड़ाई को लड़ता रहेगा और आने वाले समय में समाज और देश में नफरत फ़ैलाने वाली ताकतों को नेस्तनाबूत कर सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम करेगा