राष्ट्रध्वज फहराकर धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के श्री बरखण्डी महाविद्यालय शिवगढ़, श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़, जनता इण्टर कॉलेज गूढ़ा, केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़, न्यू पब्लिक एकाडमी इण्टर कॉलेज भवानीगढ़, श्री शिवकुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इण्टर कॉलेज शिवगढ़, आरडीआरके पब्लिक स्कूल शिवगढ़, सरस्वती शिशु मन्दिर शिवगढ़, शैल अवधेश पब्लिक हाईस्कूल खजुरों, आदर्श कृषक विद्यालय भौसी, आरपीटी पब्लिक स्कूल ओसाह,केडीएच न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल बैंती, सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर शिवली, सरस्वती शिशु मन्दिर बैंती, प्राथमिक विद्यालय बारी खेड़ा, कम्पोजिट विद्यालय गूढ़ा, कंपोजिट विद्यालय रामपुर खास, कंपोजिट विद्यालय कोटवा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंदापुर, प्राथमिक विद्यालय कोइली खेड़ा, कम्पोजिट विद्यालय बेड़ारु, बैंक ऑफ़ बडौदा शाखा बेड़ारु, पंडित दीनदयाल उपाध्याय माधव बाल विद्या मन्दिर भवानीगढ़, सृजन विद्यालय भवानीगढ़,बीआरसी शिवगढ़, प्राथमिक विद्यालय नेमुलापुर, प्राथमिक विद्यालय तरौजा, कम्पोजिट विद्यालय पूरे पाण्डेय, प्राथमिक विद्यालय हीरा का मठ, आईटीआई कॉलेज शिवगढ़,नगर पंचायत कार्यालय शिवगढ़,गीता धर्मार्थ चिकित्सालय गूढ़ा, मिनी सचिवालय गूढ़ा, उत्तर प्रदेश पूर्वी ग्रामीण बैंक गूढ़ा, गीता फिलिंग स्टेशन अहदगढ़,सहित सभी सरकारी,गैर सरकारी संस्थानों, शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रध्वज फहराकर हर्षोल्लास पूर्वक गणतंत्र दिवस का पवन पर मनाया गया। वहीं भवानीगढ़ स्थित साधन सहकारी समिति शिवगढ़ परिसर में हर साल की तरह बौद्ध उपासक महासभा द्वारा गणतंत्र दिवस को महापर्व के रूप में मनाया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *