श्री शिवकुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इ.का.में धूमधाम से मनाया गया गणतन्त्र दिवस

  • छात्राओं ने दी लोकनृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति

शिवगढ़,रायबरेली। वर्षों से शिक्षा,अनुशासन,समर्पण एवं सफलता के लक्ष्य पर अग्रसर शिवगढ़ क्षेत्र के श्री शिवकुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इण्टर कॉलेज शिवगढ़ में बड़े ही हर्षोउल्लास पूर्वक राष्ट्रध्वज फहराकर गणतन्त्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिवगढ़ ब्लॉक प्रमुख कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह ने भारत माता के वीर शहीद सपूतों एवं महापुरुषों की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके त्याग बलिदान की याद दिलाई।

सिंह ने कहा कि आज हम सभी जो स्वतंत्रता की सांस लेकर गणतन्त्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं,वह सब भारत माता के वीर सपूतों के त्याग बलिदान का परिणाम है। देश की सीमा पर डटे सैनिकों की देन है जो देश की रक्षा में हंसते-हंसते अपने प्राण निछावर कर देते हैं किन्तु हम सभी पर आंच नहीं आने देते।विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नाटक,एकांकी, राष्ट्रीय गीत, सामूहिक नृत्य एवं भारत की विभिन्न संस्कृतियों पर आधारित लोक नृत्यों की अनुपम प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से छात्र-छात्राओं का जमकर उत्सवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रधानाचार्या इंदुबाला सिंह द्वारा किया गया।

इस मौके पर विद्यालय के संरक्षक प्रदीप त्रिवेदी, विनय त्रिवेदी,शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष डा़. जीबी सिंह, शिक्षक अवधेश पाण्डेय महेंद्र दुबे, विनोद मिश्रा, भारत सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, सुनील सिंह, दीपक बाजपेई, अमित वर्मा, सचिन अवस्थी सुशील सिंह, शिवी , श्रद्धा त्रिवेदी, संजय वर्मा के साथ ही भारी संख्या में अभिभावक एवं छात्राएं एवं छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *