अवैध कटान की सूचना देना एक पत्रकार को महंगा पड़ा
रिपोर्ट – टी.पी यादव
महराजगंज रायबरेली : नहर की बंक पर लगे पेड़ों की अवैध कटान की सूचना देना एक पत्रकार को महंगा पड़ गया।विपक्षियों ने दूसरे दिन खेत जा रहे पत्रकार पर हमला कर दिया, मामले में पत्रकार द्वारा पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की गयी है।
बताते चले कि बछरावां थाना क्षेत्र के घुरौंना गांव निवासी किशन सिंह जो की एक रिपोर्टर है ने गांव के नहर के बंक पर लगे पेड़ों की अवैध कटान को लेकर मंगलवार की रात थुलेंडी चौकी इंचार्ज को सूचना दिया था परन्तु चौकी इंचार्ज मौके पर नही पहुंचे उसी शिकायत से तिलमिलाए विपक्षी राज किशोर बाजपेई, राम सजीवान बाजपेई पुत्र शिव बहादुर बाजपेई व लवकुश साहू पुत्र पारस नाथ व कई अज्ञात ने बुधवार को खेत जा रहे पत्रकार पर हमला कर दिया। और उसे जमकर मारपीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए, मारपीट में पीड़ित को गंभीर चोटे आई। पीड़ित ने बछरावां पुलिस लिखित शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है।