कोल्डचेन हैंडलर का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

रिपोर्ट -उपेंद्र शर्मा

  • प्रशिक्षकों ने बतायीं कोल्डचेन में वैक्सीन को रखने की बारीकियां

नोएडा, 8 दिसम्बर 2022। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कोल्डचेन हैंडलर को वैक्सीन के रखरखाव के बारे में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। पांच व छह दिसम्बर को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरपी सिंह, उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उबैद, वैक्सीन एडं कोल्डचेन मैनेजर तबस्सुम व कोल्डचेन मैनेजर अखिलेश ने कोल्ड चेन की बारीकियां समझायीं।

प्रशिक्षण के समापन अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों से पूछा कि उन्होंने दो दिन में क्या नया सीखा। उन्होंने कहा नियमित टीकाकरण की वैक्सीन जीवन रक्षक वैक्सीन है, जो शून्य से पांच साल तक के बच्चों और गर्भवती को लगायी जाती है, इसकी कोल्डचेन नहीं टूटनी चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद से 28 कोल्डचेन हैंडलर ने प्रतिभाग किया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया गया किकौन सी वैक्सीन को कितने तापमान में ऱखना है, कैसे रखना है, वैक्सीन को सेंटर पर कैसे भेजना है, वापस आयी वैक्सीन को किस तरह रखना है। कौन सी वैक्सीन को गर्मी से बचाना, कौन सी वैक्सीन को लाइट से बचाना है, किस तरह स्टॉक बरकरार रखना है। कोल्ड चेन उपकरण आईएलआर, डीप फ्रीजर, कोल्ड बॉक्स, वैक्सीन कैरियर, आईस पैक, थर्मामीटर, आदि का उपयोग कैसे करना है।

उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उबैद ने बताया-स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो वैक्सीन आमजन और बच्चों को दी जाती हैं, उनकी एफिसिएंसी बनाए रखने के लिए उन्हें उचित तापमान पर रखा जाता है। इसके लिए भारत सरकार की ओर से ई-विन (इलेक्ट्रोनिक वैक्सीन इंटेलीजेंस नेटवर्क) कार्यक्रम चलाया जाता है। इस कार्यक्रम के तहत कोल्डचेन हैंडलर को हर साल दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने बताया यह एक रिफ्रेशर कोर्स है, जो हर साल दिया जाता है ताकि कोल्ड चेन हैंडलिंग में कोई चूक होने की गुंजाइश न रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोल्ड चेन हैंडलर्स को वैक्सीन के रखरखाव, तापमान निगरानी, वैक्सीन स्टॉक, वैक्सीन बर्बादी रोकने आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाती है।

उन्होंने बताया- जनपद में जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) भंगेल, बिसरख दादरी दनकौर बादलपुर, जेवर, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ममूरा, रबुपुरा, रायपुर, सुरजपुर तथा पुराने सीएमओ कार्यालय स्थित मुख्य कोल्डचेन सहित कुल 15 कोल्डचेन प्वाइंट हैं।

वैक्सीन एडं कोल्डचेन मैनेजर तबस्सुमने बताया ई-विन के उपयोग से जिले में वैक्सीन की स्थिति ऑनलाइन अपडेट होती रहती है और प्रबंधन आसान हो जाता है। इससे टीकाकरण कार्यक्रम सुचारू रूप से चलता रहता है। इस सिस्टम में एप के माध्यम से वैक्सीन के तापमान एवं गुणवत्ता आदि पर नजर रखी जाती है। जीपीएस से वैक्सीन के कोल्ड चेन मेंटेनेंस सहित अन्य जानकारियां भी आसानी से मिलती रहती हैं।जिले के सभी 15कोल्ड चेन प्वाइंट पर डीप फ्रीजर में थर्मामीटर लगे हुए हैं। ऐसे में फ्रीजर के बंद या खराब होने की जानकारी तत्काल संबंधित स्टाफ के पास चली जाती है। फ्रिज का नियत तापमान ज्यादा जाने की स्थिति में भी मोबाइल से मैसेज व अलार्म बजने लगता है। ऐसे में तुरंत स्टाफ जाकर टीके को देख लेता है और उसे खराब होने से बचा लिया जाता है। ई-विन नेटवर्क के एप के जरिए टीके के स्टॉक की जानकारी भी अपडेट होती रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *