बांदा-बहराइच हाइवे पर इसी सप्ताह शुरु हो जायेगा नवीनीकरण

रिपोर्ट अंगद राही 

  • मनऊखेड़ा से कुम्भी बार्डर तक 4.8 किमी हाइवे का होगा नवीनीकरण

शिवगढ़,रायबरेली। वर्षों से गड्ढे में तब्दील क्षेत्र के बांदा-बहराइच हाइवे के नवीनीकरण का कार्य इसी सप्ताह प्रारम्भ हो जाएगा। नवीनीकरण से पहले गड्ढों की भराई का कार्य शुरू हो गया है, जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। गौरतलब हो कि मनउखेड़ा स्थित शिवगढ़ राजबहा पुल से कुम्भी बॉर्डर तक 4.8 किलोमीटर बांदा-बहराइच हाईवे पिछले कई वर्षों से गड्ढों में तब्दील था। जिसके चलते जहां राहगीर आए दिन दुर्घटना का शिकार होते थे।

वहीं बड़े वाहनों के गड्ढों में फंसने के चलते आए दिन हाइवे पर लम्बा जाम लग जाता था। जिसे हटवाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी। इन गड्ढों के चलते कई बार लोडेड ट्रक हाईवे पर पलटने के साथ ही कई बार बड़े वाहनों में टक्कर हो चुकी हैं। एक करोड़ 98 लाख की लागत से इसी सप्ताह गड्ढों में तब्दील 4.8 किलोमीटर सम्पर्क मार्ग पर नवीनीकरण के तहत बीसी का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा।

जो हर हाल में मार्च के अंतिम सप्ताह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। नवीनीकरण के तहत हाईवे पर बीसी के साथ ही क्षतिग्रस्त पटरियों की भराई की जाएगी। बांदा-बहराइच राजमार्ग से करीब 1 दर्जन से अधिक जनपदों का आवागमन होने के चलते इस सम्पर्क मार्ग पर 24 सों घण्टे आवागमन होने के चलते राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था।

क्षतिग्रस्त हाइवे का नवीनीकरण होने से राहगीरों को सबसे बड़ी समस्या से निजात मिल जाएगी। इसके साथ ही क्षेत्रीय व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अमन यादव ने बताया कि 1.98 करोड़ की लागत से नवीनीकरण किया जाएगा।

नवीनीकरण से पूर्व गड्ढों पर पैचिंग शुरू कर दी गई है। पैचिंग के पश्चात इसी सप्ताह युद्ध स्तर पर नवीनीकरण प्रारम्भ कर दिया जाएगा जो हर हाल में मार्च के अंतिम सप्ताह तक पूर्ण हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *