त्रिवेदीगंज में श्रीकृष्ण की छठी पर धार्मिक उल्लास, देर रात तक गूंजे भजन-कीर्तन
मुन्ना सिंह \ बाराबंकी : भगवान श्रीकृष्ण की छठी के अवसर पर त्रिवेदीगंज क्षेत्र में विभिन्न धार्मिक आयोजन किए गए। देर रात तक कीर्तन भजन होते रहे। इस अवसर बहुता के बेलवा गांव में कुटी पर बच्चों और स्थानीय कलाकरों द्वारा बाल रूप की पूजा अर्चना की गई श्री कृष्ण की विधिवत पूजा की गई और छठी का रस्म पूरा किया गया। भगवान श्री कृष्ण की पूजन की हल्दी को श्रद्धालुओ के माथे पर छिड़का गया। इसके बाद महाआरती की गई। श्रद्धालुओ ने श्री कृष्ण के पालना को भी झुलाया गया।
और श्रीकृष्ण की मनमोहक झांकिया प्रस्तुत की गई साथ ही रामायण की झांकिया भी प्रस्तुत की गई देर रात तक चले कार्यक्रम का दर्शक आनंद लेते रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनील सिंह,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रामभीख,त्रिवेदी, प्रधान देवी प्रसाद,अरुण शुक्ला रामहेत,सहित क्षेत्र के कई गांवों के समाजसेवी, प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
