- महिला का आरोप पिछले कई महीने से कर रहे थे दुष्कर्म
- अभियुक्तों ने बनाया अश्लील वीडियो ! दे रहे थे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी
शिवगढ़ (रायबरेली) थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने तीन युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। जिसकी तहरीर पर शिवगढ़ पुलिस ने तीन युवकों के विरुद्ध गैंगरेप सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। महिला द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि रामचरण लोधी, लवकुश , अखिलेश लोधी निवासीगण बहुदाखुर्द जो लगातार कई महीने से उसके साथ दुष्कर्म कर रहे थे। महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि जिसका एक वीडियो भी बना लिए थे जिसको लगातार सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म कर रहे थे।
पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अरुणेश गुप्ता ने बताया कि तीन युवकों के खिलाफ गैंगरेप सहित कई धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।