शिवगढ़ क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार
- बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, भाइयों ने लिया बहनों की रक्षा का संकल्प
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र बैंती, देहली,सूरजपुर,बेड़ारु,पिण्डौली, शिवली,कुम्भी,शिवगढ़, भवानीगढ़,गूढ़ा, खजुरों,भौसी, नरायनपुर, गोविंदपुर,ओसाह,दहिगवां, बसंतपुर सकतपुर,गुमावां सहित समूचे क्षेत्र में धूमधाम से रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया गया। बहनों ने भाइयों के माथे पर रोली, अक्षत का तिलक लगाकर भाइयों की आरती उतारी और उनकी कलाई पर राखी बांधकर भाइयों की सुख, समृद्धि, उन्नति एवं उनकी दीर्घायु की कामना की। वहीं भाइयों ने बहनों को उपहार देने के साथ ही उनकी रक्षा का संकल्प। बहनों को वचन दिया कि जीवन भर हर दुख-सुख में उनके साथ खड़े रहेंगे, भाइयों ने बहनों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।
गौरतलब हो कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है। यह उस निस्वार्थ प्रेम और विश्वास का प्रतीक है जो भाइयों-बहनों ने मिलकर बनाया है। रक्षाबंधन का त्यौहार सिर्फ भाई की कलाई पर राखी बांधने और उसके एवज में उपहार देने से कहीं अधिक भावनाओं को व्यक्त करने और भाई-बहन के अविभाज्य बंधन का जश्न मनाने का त्यौहार है। भाई का बहन के प्रति और बहन का भाई के प्रति क्या आदर सम्मान होना चाहिए उसका एहसास कराने का त्यौहार है। रक्षाबंधन का त्यौहार श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाता है।
इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई बहनों को जीवनभर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं। मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण को द्रौपदी ने रक्षा सूत्र के रूप में अपने आंचल का टुकड़ा बांधा था। तभी से बहनों द्वारा भाई को राखी बांधने की परम्परा चली आ रही है। इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार 30 और 31 अगस्त को मनाया गया। अधिकांश बहनों ने भद्रा के चलते 31 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया।