शिवगढ़ क्षेत्र में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार
शिवगढ़,रायबरेली : भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व शिवगढ़ क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक बनाया गया। बहनों ने भाइयों को रोली अक्षत का तिलक लगाकर एवं आरती उतारकर उनकी कलाई पर राखी बांधी, बहनों ने राखी बांधकर भाइयों की सलामती,समृद्धि एवं दीर्घायु की कामना की। बहनों द्वारा बांधी गई रंग बिरंगी सुन्दर आकर्षक राखियों से भाइयों की कलाइयां सजी नजर आई। वहीं भाइयों ने बहनों के पैर छूकर उन्हे उपहार देकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। विदित हो कि भाई बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके लम्बे एवं खुशहाल जीवन की कामना करती हैं वहीं भाई बहनों को उपहार देने के साथ ही उन्हे रक्षा का वचन देते हैं। रक्षाबन्धन के पावन पर्व पर शिवगढ़ सीएचसी अधीक्षक डा. प्रेमशरन यूपी पीडब्लूडी विभाग स्टेनोग्राफर ऐसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार, सपा युवजनसभा के बछरावां विधानसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश ने राखी बंधाकर बहनों को शुभकामनाएं दी। वहीं एएनएम रश्मि , जिला पंचायत सदस्य अनुपमा मिश्रा, अंजली रावत ने राखी बांधकर भाइयों की दीर्घायु की कामना की।
रक्षाबंधन में सुरक्षा को लेकर अलर्ट रही पुलिस
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर महिला सुरक्षा को लेकर शिवगढ़ पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर रही। क्षेत्र के बैंती,भवानीगढ़, शिवगढ़,गूढ़ा,ओसाह,बहुदाखुर्द,रानीखेड़ा,गुमावां,कुम्भी बार्डर, असहन जगतपुर सहित पूरे थाना क्षेत्र में चौराहों तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस तैनात रही। थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल,गुमावां पुलिस चौकी इंचार्ज श्रवण कुमार श्रीवास्तव रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह अलर्ट रहे, हमराहियों के साथ सुबह से देर रात तक पेट्रोलिंग करते नजर आए। पुलिस की सक्रियता के चलते शिवगढ़ नगर पंचायत सहित क्षेत्र की 36सों ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्वक रक्षाबंधन का त्यौहार सम्पन्न हुआ।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी