राजेश तिवारी निर्विरोध सभापति, रणविजय सिंह निर्विरोध सभापति निर्वाचित

  • संघ शिवगढ़ में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न
  • पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ने दी जीत की शुभकामनाएं

शिवगढ़,रायबरेली। उत्तर प्रदेश सहकारी संघ के तत्वाधान में शिवगढ़ संघ में आयोजित चुनाव में राजेश कुमार तिवारी को निर्विरोध सभापति और रणविजय सिंह को निर्विरोध उपसभापति चुना गया। गौरतलब हो कि शिवगढ़ कस्बा स्थित संघ शिवगढ़ में निर्वाचन अधिकारी जेई एमआई आशीष कुमार श्रीवास्तव, एडीओ कोऑपरेटिव अभिषेक सिंह द्वारा उ.प्र.संघ का चुनाव सम्पन्न कराया गया। जिसमें पिपरी अकेवा घर के रहने वाले एलआईसी के मुख्य सलाहकार राजेश कुमार तिवारी को निर्विरोध सभापति और दरियावगंज के रहने वाले रणविजय सिंह को निर्विरोध उपसभापति चुना गया। इसके साथ ही शिवगढ़ ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह, राम बहादुर सिंह,भाजपा जिला महामंत्री शरद सिंह व राममिलन को निर्विरोध बैंक प्रतिनिधि चुना गया। उपसभापति रणविजय सिंह और शांति देवी को क्रय विक्रय सदस्य और रायपुर नेरुवा प्रधान प्रतिनिधि विजय कुमार को डीसीएफडी का सदस्य बनाया गया है।

निर्विरोध निर्वाचित सभी पदाधिकारियों का पूर्व एमएलसी एवं भाजपा कार्यकारिणी सदस्य राजा राकेश प्रताप सिंह, पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष राकेश बाबू तिवारी, पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र द्विवेदी, हनुमान सिंह, युवा भाजपा नेता ललित तिवारी, राहुल द्विवेदी आदि लोगों द्वारा माला पहना कर जीत की ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई। निर्विरोध सभापति निर्वाचित राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि बगैर किसी भेदभाव के किसानों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *