सबका साथ सबका विकास , सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम कर रही देश व प्रदेश की सरकार : राजरानी रावत
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
बाराबंकी : देवा के ब्लाक सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में सदस्यों को विभिन्न योजनाओं की पात्रता और कार्यों की प्रगति से अवगत कराया गया। ब्लाक प्रमुख धर्मेन्द्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है। विशिष्ट अतिथि के रुप में पहुंचे एमएलसी अंगद सिंह ने कहा जनप्रतिनिधियों का ये कर्तव्य है कि वो सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करें तथा जिस कर्मचारी का जो दायित्व है उसके निर्वाहन में कोई कमी न हो।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लाक प्रमुख धर्मेन्द्र यादव ने क्षेत्र पंचायत की ओर से कराए गए कार्यों की प्रगति आख्या रखी। चिकित्साधिकारी डा राधेश्याम गौड़,पशु चिकित्साधिकारी डा खिलाड़ी शंकर,एडीओ समाज कल्याण मोहम्मद आलम,एडीओ गंगेश शुक्ला,एडीओ सिंचाई सहित अन्य ब्लाक स्तरीय अधिकारियों ने विभागीय प्रगति और योजनाओं की जानकारी दी। सदस्यों से नए वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना के प्रस्ताव भी लिए गए। इस अवसर पर विशेष रूप से बीडीओ गिरवर प्रसाद वर्मा, पूर्व प्रमुख इक्ष्वाकु मौर्य, एडीओ कोपरेटिव चंद्रेश त्रिपाठी,अरविंद वर्मा, करुणेश वर्मा, देवा ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष राम नाथ यादव, शहाबुद्दीन राइन सहित काफी संख्या में प्रधान और बीडीसी सदस्य मौजूद रहे।