आफत बनी बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता
रायबरेली। रायबरेली में पिछले 30 घण्टे से लगातार हो रही बारिश से किसानों की चिंताएं बढ़ने लगी है। किसानों की माने तो अगर बारिश नही थमी तो तराई क्षेत्र में स्थित धान की फसल जल मग्न होकर चौपट हो जाएगी। गौरतलब हो कि एक तरफ जहां डंकल धान पक कर तैयार हो गया है। तो वहीं तराई और मैदानी इलाके में खड़ी धान की फसल या तो मोटे गाले में है अथवा निगर रही है। और ज्यादा बारिश होने पर खेतों में पकी खड़ी धान की फसल बर्बाद हो जायेगी, तराई क्षेत्र में खड़ी धान की फसल जलमग्न होने के साथ ही हवा के झोंकों में गिरकर चौपट हो जाएगी। जिससे किसानों को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।











