रायबरेली : नसीराबाद समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत सास बेटा बहू सम्मेलन का आयोजन

नसीराबाद रायबरेली : नसीराबाद समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनी स्वास्थ्य केंद्र पर सास बेटा बहू का सम्मेलन आयोजित किया गया। सास बेटा बहू सम्मेलन का कार्यक्रम ग्राम पंचायत बनी स्वास्थ्य कार्यकर्ता  कमलेश श्रीवास्तव ,एनम, के तत्वाधान में कराया गया. जिसमें स्वास्थ्य केंद्र बनी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों के सैकड़ों महिला पुरुष एकत्रित हुए. जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता कमलेश श्रीवास्तव ने गर्भवती महिला लाभार्थी एवं शिशु के जन्म लेने के बाद के टीकाकरण एवं स्वास्थ्य संबंधित बातों को बताया कि गर्भवती महिला को समय से दो टिटनेस के टीके लगवाना अनिवार्य रहता है.

जन्मे हुए बच्चे को डेढ़ माह पर पहला टीका ,एवं ढाई माह पर दूसरा टीका, तीन माह पर तीसरा टीका, साढे चार माह में चौथा टीका, छः माह पर पांचवां, टीका का प्रावधान है. परंतु महिलाएं अपने बच्चों को टीकाकरण के लिए नहीं लाती हैं. जिससे बच्चे कुपोषित के शिकार हो जाते हैं. केवल लाभार्थी लाभ लेने के लिए आती हैं. जो कि यह गलत धारणा है।

ऐसी महिलाएं अपने शिशु के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करती हैं. महिलाओं को शिशु के प्रति जागरूक होने की जरूरत है.जिससे उनका शिशु स्वस्थ रहेऔर में आने वाले महिला पुरुष से आग्रह करती हूं।  कि मेरे शब्दों पर ध्यान जरूर देंगे। जिससे आने वाले शिशु का भविष्य उज्जवल रहे. कार्यक्रम के समापन पर लाभार्थियों को रुमाल, कटोरी, मिष्ठान, आदि का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में बनी प्रधान गुलाम वारिस ,हाजीपुर प्रधान प्रतिनिधि शिंकू बरनवाल ,सरांय प्रधान प्रतिनिधि  अश्वनी कुमार साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती  वर्षा सिंह, क्षेत्र की आंगनवाड़ी सहायिका एवं आशाबहू लाभार्थी आदि उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *