Raebareli: मेट्रोपोलिस पैथोलॉजी की पहली शाखा का उद्घाटन

रायबरेली । डायग्नोस्टिक के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाली मेट्रोपोलिस पैथोलॉजी की पहली शाखा अब जिले में भी खुल गई है । शहर के डिग्री कॉलेज चौराहा पर अवस्थी कोचिंग के निकट में इस ब्रान्च की शाखा का शहर के प्रतिष्ठित डाक्टर संजीव जायसवाल और डाक्टर श्वेता जायसवाल ने फीता काट कर शुभारंभ किया । बताते चलें कि मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लिमिटेड देश की नामी डायग्नोस्टिक कंपनी हैं । कम्पनी की तरफ से बहुत ही कम समय में अपने ग्राहकों को लैब जांच उपलब्ध कराया जाता है ।

गांवों से भी कलेक्शन करेंगे

ग्राहकों के बीच में विश्वास का दूसरा नाम बन चुके मेट्रोपोलिस ने अब अपनी एक शाखा जिले में भी खोली है ।जिले में मेट्रोपोलिस की संचालक डा गीता यादव ने बताया कि कंपनी की तरफ से खोली गई इस शाखा की लैब के माध्यम से ग्राहकों को बहुत ही कम समय और उचित दर मेंं सभी प्रकार की जांच उपलब्ध कराई जाएगी । उन्होंने बताया कि हम सिर्फ शहर ही नहीं बल्कि गांवों से भी कलेक्शन करेंगे और सबसे कम समय में बेहतर सुविधा उप कराने का प्रयास करेंगे ।

इस मौके पर मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र बहादुर यादव (राजू यादव), राम प्रसाद ठेकेदार, आरपी यादव, डा बाबूलाल यादव, उमाशंकर  राकेश यादव, जगदीश यादव, एडवोकेट आलोक विक्रम सिंह, राजेश यादव, सौरभ यादव, एसपी मौर्या, एडवोकेट दीपक राही, धर्मेंद्र पाल, डा अनिल सोनकर, डा संदीप श्रीवास्तव, डा शिवम, डा कादिर, प्रेम यादव, प्रवेश यादव, अम्बुज बाजपेई, आशीष वर्मा, विवेक दुबे, कामतानाथ सिंह, शिवकुमार नेता, शिवशंकर भदौरिया, अक्षय प्रताप, अखिलेश माही, बबलू यादव, शिवम मिश्रा, अनूप राठौर, मनोज यादव, राजेश फौजी, आरएस यादव, डा यशवंत यादव, अजय मौर्या सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *