रायबरेली : शिक्षा विभाग परिषदीय विद्यालयों में बेटियों को शिक्षा देने के बजाय उनसे भोजन पकवाया

रिपोर्ट – मेराज डलमऊ

डलमऊ (रायबरेली) : उत्तर प्रदेश एवं केंद्र सरकार शिक्षा पर जोर दे रही है। खासकर महिलाएं जागरूक हो एवं आत्मनिर्भर बन सके उसके लिए तरह-तरह की योजनाओं को चलाकर जागरूक भी किया जा रहा है, लेकिन शिक्षा विभाग परिषदीय विद्यालयों में बेटियों को शिक्षा देने के बजाय उनसे भोजन पकवाया जाता है।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया।

दरअसल मंगलवार को भोजन पकाते हुए छात्राओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। उस वीडियो पर लोग तरह तरह के तंज कसते हुए नजर आ रहे थे। वीडियो जो वायरल हुआ, वह डलमऊ तहसील क्षेत्र के दीन शाह गौरा ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिन्नवा का दिख रहा है।

जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि परिषदीय स्कूलों में पढ़ने के लिए जाने वाली छात्राओं से भोजन पकवाया जा रहा है। जहां पर एक तरफ एमडीएम बनाने वाली महिला रोटी बना रही है तो वहीं दूसरी तरफ चार छात्राएं रोटियां बना रही है।

लोगों का कहना है कि विद्यालय के शिक्षक छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के बजाय मटरगश्ती में मशगूल रहते हैं। जिसकी वजह से बच्चों की शिक्षा चौपट होती है। जिसके जिम्मेदार शिक्षक होते हैं। इस संबंध में बीएसए ने कहा कि वायरल हुये वीडियो की जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *