रायबरेली के नवनीत सिंह ने आईसीजी परीक्षा में हासिल की 13 वीं रैंक
रायबरेली। सैयदगंज निवासी नवनीत सिंह ने आईसीजी (इंडियन कोस्ट गार्ड) की परीक्षा में 13 वीं रैंक के साथ उत्तीर्ण की है। उनका चयन भारतीय तटरक्षक बल में असिस्टेंट कमांडेंट पद पर हुआ।परिणाम की जानकारी होने पर परिजनों ने मुंह मीठा कराकर बधाई दी।नवनीत के पिता अरविंद सिंह आरपीएफ में एसआई हैं।जबकि मां मधुबाला सिंह गृहणी हैं। दसवीं व बारहवीं की परीक्षा सेंट पीटर स्कूल रायबरेली से उत्तीर्ण किया जबकि लखनऊ विश्वविद्यालय से बीएससी उत्तीर्ण किया। नवनीत ने पहले ही प्रयास में आईसीजी (इंडियन कोस्ट गार्ड) की परीक्षा उत्तीर्ण की है।नवनीत ने सफलता का श्रेय माता – पिता और मित्रों को दिया। 25-26 दिसंबर को इंडियन नेवल एकेडमी ( आईएनए) एझिमाला, जिला कन्नूर केरल में ट्रेनिंग के लिए ज्वाइनिंग करेंगे। उनके चयन पर भाई हर्षित सिंह,बड़े पिता ज्ञानेंद्र सिंह,मामा भुवन भास्कर सिंह,चंदन सिंह सहित परिजनों ने खुशी व्यक्त की है।