भाजपा का सांसद बनेगा तभी होगा रायबरेली का विकास : राघवेंद्र सिंह
शिवगढ़ (रायबरेली) हरदोई के पूर्व सांसद एवं पूर्व महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह ने शिवगढ़ राजमहल पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही सहित अनुवांशिक संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, उन्होंने 2024 में रायबरेली से भाजपा सांसद चुनने की बात कही। हरदोई के पूर्व सांसद व महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह ने कहा कि पूरे देश में भाजपा का माहौल है। एक बार फिर भाजपा की केंद्र में सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहाकि वे रायबरेली की जनता की सेवा करने के लिए वे तैयार है। सिंह ने कहाकि रायबरेली का विकास केवल भाजपा का सांसद चुने जाने पर ही सम्भव है। इस मौके पर पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह,शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष डा.जीबी सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह , विनोद सिंह ,शालू गुप्ता, रणविजय सिंह, रतीपाल रावत,नरेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में भाजपा,विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता एवं अधिवक्तागढ़ मौजूद रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










