रायबरेली : ISDRA टैलेंट अवार्ड की नामांकन की प्रक्रिया आरंभ

रायबरेली : शिक्षा व आजीविका विकास के क्षेत्र में अग्रणी संस्था इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डेवलपमेंट रिसर्च एण्ड एक्शन
ISDRA की मुख्य परियोजना प्रबंधक व ‘टैलेंट अवॉर्ड’ की संस्थापक ‘ देश की सुप्रसिद्ध कथाकार,समीक्षक आरती जायसवाल ने देशभर के समस्त विद्यालयों व विद्यार्थियों को नए सत्र २०२२- २३ प्रारम्भ होने की बधाई व शुभकामना देते हुए विद्यार्थियों से ‘ ISDRA टैलेंट अवार्ड ‘ में प्रतिभाग करने तथा अपनी प्रतिभा दर्शाने हेतु अग्रिम बधाई दी है। जिसकी प्रथम चरण की प्रतियोगिता अक्तूबर, २०२२ व द्वितीय चरण की दिसम्बर,२०२२तथा सम्मान समारोह व पुरस्कार वितरण फ़रवरी २०२३ में सम्पन्न किया जायेगा ।

 

आरती जायसवाल ने बताया कि २०१८ से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ‘कोरोना काल’ में स्थगित यह प्रतियोगिता इस बार पुनः आयोजित की जा रही है। हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम में आयोजित प्रतियोगिता जो कि ; मेधावी विद्यार्थियों को उनके ज्ञान व कला का सम्मान करते हुए उन्हें सम्मान,प्रोत्साहन तथा आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाता है ,यह प्रतियोगिता एक उच्च, ‘राष्ट्र स्तरीय कला व सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता’ है ;जो बच्चों के समुचित विकास व प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण हेतु उन्हें मानसिक रूप से तैयार करता है। ISDRA शिक्षा तथा आजीविका के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान प्रदान करते हुए राष्ट्र और बच्चों के स्वर्णिम भविष्य हेतु निरन्तर कार्यशील है।

ISDRA विद्यार्थियों के समुज्वल भविष्य की मङ्गल कामना करता है।

आरती जायसवाल ने बताया कि उपर्युक्त प्रतियोगिता हेतु नामांकन प्रारंभ हो गया है।
1:–” कलाश्री टैलेंट अवार्ड ” (रंग भरो प्रतियोगिता)
कक्षा-मोंट से कक्षा तीन तक के विद्यार्थियों के लिए।
2:–“ज्ञान श्री टैलेंट अवार्ड ” (सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता)
कक्षा-4 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए।

जो उनके ज्ञान ,प्रतिभा और उत्साह का सम्मान है। उन्होंने देशभर के विद्यालयों से इस राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का आग्रह किया है। जो विद्यार्थी व्यक्तिगत रूप से इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं वे भी दिए गए नंबर पर संपर्क करके नामांकन पत्र मंगवा सकते हैं ,संस्था उनके निकटतम विद्यालय जहां पर टैलेंट अवॉर्ड परीक्षा का आयोजन होगा वहां उन्हें परीक्षा में बैठने का सुअवसर प्रदान किया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *