नेशनल योगा चैंपियनशिप में एसजेएस की पूर्वा को मिला दूसरा स्थान
- सिल्वर मेडल जीतकर बैंकाक में एशियन योगा चैंपियनशिप में खेलने का मिला मौका
रायबरेली। देहरादून में आयोजित नेशनल योगा चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने पर एसजेएस में पूर्वा को सम्मानित किया गया। एसजेएस की कक्षा 9 की छात्रा पूर्वा ने देहरादून के एसजीआरआर विश्वविद्यालय में आयोजित नेशनल योगा चैंपियनशिप में दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीता है। पूर्वा अब बैंकाक में होने वाली एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी जिसका पूरा खर्च एसजेएस उठाएगा।
एसजेएस ग्रुप का स्कूल के चेयरमैन रमेश बहादुर सिंह और प्रधानाचार्य डॉक्टर बीना तिवारी ने पूर्वा को प्रशस्ति पत्र और मेडल दिया। रमेश बहादुर सिंह ने पूर्वा को बधाई देते हुए कहा कि यह गर्व का विषय है कि महज़ 13 साल की उम्र में पूर्वा ने यह मुकाम हासिल किया है और अब उसे बैंकॉक में योगा चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिला है। उन्होंने पूर्वा के प्रशिक्षक और संस्थान के टीचर जगमोहन सिंह को धन्यवाद दिया।
जगमोहन सिंह को देहरादून में नेशनल योगा चैंपियनशिप में गेस्ट ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।












