स्वच्छता और ऑपरेशन कायाकल्प के तहत किए गए कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्राथमिक विद्यालय-गोझवा

रिपोर्ट – श्री डेस्क 

बछरावां-जनपद में स्वच्छता और ऑपरेशन कायाकल्प के तहत किए गए कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्राथमिक विद्यालय-गोझवा के प्रधानाध्यापक आशुतोष शुक्ल को मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव एवम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सम्मानित किये जाने पर विकास क्षेत्र के शिक्षकों ने प्रसन्नता ब्यक्त की है।

ज्ञात हो कि विकास क्षेत्र बछरावां के प्राथमिक विद्यालय-गोझवा में कार्यरत प्रधानाध्यापक/ अध्यक्ष उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बछरावां आशुतोष शुक्ल ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर विद्यालय ,की तस्वीर बदल दी। अपने निजी प्रयासो से  शुक्ल ने इस विद्यालय को क्षेत्र का सबसे सुंदर बनाकर एक नई मिशाल पेश की है।

यहां शिक्षण सहायक सामग्री के साथ ही कक्षा-कक्षों में प्रिट रिच सामग्री की भरमार है। शिक्षकों का पढ़ाने का तरीका और सजी-धजी कक्षाएं बच्चों को अनायास ही अपनी ओर आकर्षित करती है।इस विद्यालय का शैक्षिक वातावरण इतना सुंदर है कि यहां के अधिकांश बच्चे निपुण लक्ष्यों को प्राप्त कर चुके है।विद्यालय का प्राकृतिक एवं हराभरा वातावरण बच्चों को बहुत भा रहा है।कक्षा-कक्ष एवम कार्यालय भी पूर्णतया सुसज्जित हैं।

विद्यालय का साफ-सुथरा और हरा-भरा परिसर, कक्षा-कक्षों में लगी शिक्षण सहायक सामग्री, खूबसूरत कार्यालय, उसमें रखी चौकिया विशेष रूप से आकर्षित करते हैं। यहां शिक्षण में खेल एवं गतिविधियों को महत्व दिया जाता है।इस विद्यालय में बच्चों के लिए पुस्तकालय कक्ष की व्यवस्था है। बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल,विद्यालय में नियमित रूप से प्रार्थना, सुविचार, बच्चों का जन्म दिन, सांस्कृतिक एवं शैक्षिक गतिविधयां आदि कार्यक्रम कराए जाते हैं।

यही वजह है कि  शुक्ल अपने सराहनीय कार्यों के लिए कई बार सम्मानित हो चुके हैं। इसके अलावा विभिन्न मंडलीय एवम जनपदीय अधिकारियों द्वारा भी इनके प्रयासों को सराहा जा चुका है। शुक्ल का कहना है कि विद्यालय के स्टाफ,ग्राम पंचायत एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सहयोग से संभव हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *