प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हुआ खस्ताहाल,भवन के ऊपर पाथे जा रहे कंडे जिम्मेदार बने अंजान 

रिपोर्ट – मुन्ना सिंह 

बाराबकी : स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो की लापरवाही व अनदेखी के चलते लाखो रुपए खर्च कर बनाये गये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देखरेख रखाव के अभाव के चलते खण्डहर मे तब्दील होते जा रहे है एन एम के न बैठने से निष्प्रोज्य पड़े भवन पर ग्रामीण अवैध कब्जा करते हुए कंडे पाथ रहे है ऐसा ही कुछ हाल विकास खंड हैदरगढ के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर देखने को मिला यहाँ पर ग्रामीणो की सुविधाओ हेतु महिलाओ के उपचार हेतु भवन का निर्माण कराया गया है।

भवन जब बनना शुरु हुआ तो लोगो मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी की इलाज के लिये इधर-उधर भटकना पड़ रहा है लेकिन ग्रामीणो की माने भवन बनने के बाद से आज तक ए.एन.एम. इसमे नही बैठी देखरेख व रख रखा व के अभाव के चलते भवन खन्डहर मे तब्दील होते जा रहा है आलम यह है कमरो मे लगे दरवाजे खिड़कियाँ पंखे व अन्य उपकरण कही नजर नही आ रहे है सब अराजक तत्वो की भेट चढ गये है.

कमरो के अन्दर गन्दगी पसरी हुई हुई जानवर उसी मे खुली शौच कर रहे है भवन पर कर्मचारी व इसका उपयोग न होने से बेकार पड़े इस भवन को देखकर ग्रामीणो ने सोचा की जब इसका उपयोग नही हो रहा है तो क्यो न इस खाली पड़े भवन के अपनी जरूरत के लिये इस्तेमाल न किया जाय दूषित मान सिकिता के चलते ग्रामीण भवन के छत पर कंडे पाथ रहे है सोचने वाली बात यह है की किसके सह पर कन्दे पाथ रहे है यहाँ पर तैनात कर्मचारी भी कुछ बोलने को तैयार नही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *