राधा अष्टमी के पावन उपलक्ष्य पर मां विंध्यवासिनी धाम में श्री फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज द्विवेदी दादा श्री ने किया भव्य भंडारे का शुभारंभ
श्री डेस्क: श्री फाउंडेशन के द्वारा आज राधा अष्टमी के पावन उपलक्ष में श्री फाउंडेशन द्वारा सपरिवार मां विंध्यवासिनी के श्रृंगार दर्शन पूजन अर्चन किया इसके उपरांत माता अष्टभुजी काली को मां पीतांबरा के दर्शन का सौभाग्य सपरिवार श्री परिवार को मिला माता विंध्यवासिनी के धाम में शतचंडी महायज्ञ का आयोजन मे प्रमुख जजमान के रूप में मनोज द्विवेदी दादा श्री व उनकी धर्मपत्नी सरेनी विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी सुधा द्विवेदी जी प्रमुख रूप से रही श्री फाउंडेशन द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन सम्पन हुआ।
सुधा द्विवेदी जी ने कहा कि आज हमारा परम सौभाग्य है कि ईस्वर की सेवा करने का अवसर सपरिवार करने को मिला।सरेनी विधानसभा के सभी लोगो के कल्याण की कामना करती हूं। इस अवसर पर विंध्याचल प्रधान सेवक राहुल जी, नीरज, सौरभ सिंह, पिंटू त्रिवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।
