जेठ मास के तीसरे बड़े मंगल पर जगह-जगह किया गया प्रसाद वितरण एवं भण्डारे का आयोजन
शिवगढ़,रायबरेली। जेष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगल पर शिवगढ़ क्षेत्र में जगह-जगह प्रसाद वितरण कार्यक्रम एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। क्षेत्र के कस्बा शिवगढ़, भवानीगढ़,बेड़ारु, शिवली,गुमावां,कसना,ओसाह, रानीखेड़ा, बहुदा कला चौराहा, देहली,गूढ़ा, बरियारपुर सहित लगभग सभी ग्राम पंचायतों में प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया। क्षेत्र के शिवली चौराहा स्थित अमरेंद्र खाद बीज भण्डार एवं कीटनाशक दुकान के प्रोपराइटर अमरेंद्र वर्मा द्वारा छोला चावल एवं शर्बत का वितरण किया गया।
जिनके यहां सुबह से दोपहर बात तक चले लंगर में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद छका इस मौके पर अमरेंद्र वर्मा, शिक्षक संजय वर्मा, जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा, डॉ.सुरेश चंद्र, डॉ.रत्नेश वर्मा, अमित वर्मा, पवन, गुड्डू वर्मा, प्रधान नारेंद्र सिंह, उदय प्रकाश वर्मा, डॉ. संतोष कुमार, पिंकू अवस्थी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं ग्राम पंचायत बैंती में ग्राम प्रधान जनक दुलारी, प्रधान प्रतिनिधि जानकी शरण जायसवाल द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।
जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद छककर मनोकामनाएं मांगी। तो वहीं बैंती बाजार स्थित मोहित गुप्ता किराना स्टोर के प्रोपराइटर मोहित गुप्ता द्वारा छोला चावल का वितरण किया गया। बैंती कस्बा स्थित शिवमन्दिर में जयशंकर मिश्रा व उनके परिवार द्वारा प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका गयावती मिश्रा, प्रताप नारायण मिश्रा, गायत्री मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी