प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर साधा निशाना, की सुशील पासी को जिताने की अपील
रिपोर्ट- अंगद राही
बछरावां,रायबरेली। बछरावां विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुशील पासी के समर्थन में चुनाव सभा को सम्बोधित करते हुए प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। गौरतलब हो कि शुक्रवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी ने बछरावां विधानसभा क्षेत्र के समोधा गांव में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी सुशील पासी को भारी मतों से जिताने की अपील की। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि कोरोना काल में मौत का मंजर सबने देखा होगा। गंगा में दस-दस हजार लाशे तैरती सबने देखी है।
कब्रिस्तान भर गया था,श्मशान भर गया था। कहते थे रामराज लाएगें और ला दिए कोरोना में यमराज का राज। उन्होने कहाकि भाजपा अपनादल की वजह से लाखों लोग बे-मौत मर गए। यदि किसी ने इन्हें वोट दिया तो भगवान कभी माफ नहीं करेगा। जिनकी वजह से लाखों की जान चली गई उनको कुर्सी से उठा कर फेंक देना चाहिए। अपना ख्याल करें ना करें, बच्चों का ख्याल कर लें। उन्होने कहाकि यदि कोई कारखाना खुला होगा तो वहाँ कांग्रेस का नाम लिखा होगा। और जिनमें ताला लगा है उन पर भाजपा , सपा , बसपा की तारीख होगी। उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश की जनता ने यूपी में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बछरावां विधानसभा से एक शिक्षित सुयोग्य प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है।
राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाली आयरन लेडी इंदिरा गांधी की पोती प्रियंका गांधी ने सुशील पासी को कांग्रेस से अपना सिपाही बनाकर आपके बीच भेजा है। एक ऐसा प्रत्याशी आपके बीच भेजा है जो चुनाव जीतने के बाद विधायक बनकर आपके मुद्दों को विधानसभा में उठाकर समस्याओं का समाधान कराने का काम करेगा। बगैर किसी भेदभाव के क्षेत्र का विकास कराने का काम करेगा। इस लिए सभी से अपील है कि आगामी 23 फरवरी को पंजे के सामने वाला बटन दबाकर अपने विश्वास की मोहर लगाकर सुशील पासी को भारी मतों से जिता दीजिए। उन्होने कहाकि आपका बहुमूल्य वोट कारखानों में बंद पड़े तालों को खुलवाने का करवाने का काम करेगा।