पॉप सिंगर Justin Bieber दिल्ली में करेंगे परफॉरमेंस, जानें कितने का मिलेगा टिकट

दुनिया के जाने-माने पॉप सिंगर जस्टिन बीबर (जस्टिन ड्रीयू बीबर) ने अपने वर्ल्ड टूर का ऐलान किया है। पॉप सिंगर के वर्ल्ड टूर की लिस्ट में भारत का नाम भी शामिल है। वह 18 अक्टूबर को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में परफॉर्मेंस देंगे। ये पॉप सिंगर के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है। इस कान्सर्ट के टिकट की कीमत 4,000 रुपये से शुरू है।

उल्लेखनीय है कि जस्टिन काफी वक्त से रामसे हंट सिंड्रोम नामक बीमारी से जूझ रहे थे। इस वजह से उनका चेहरा लकवाग्रस्त गया था। अब उसमें काफी सुधार हुआ है। इस बीमारी से पीड़ित होने से पहले जस्टिन बीबर ने अपने एलबम ‘जस्टिस’ के प्रमोशन के लिए वर्ल्ड टूर की घोषणा की थी। बीमारी की वजह से उन्होंने इसे रद्द कर दिया था। तबीयत में सुधार होते ही जस्टिन दुनिया में अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं। जस्टिन 31 जुलाई को इटली के लुक्का समर फेस्टिवल में ‘जस्टिस वर्ल्ड टूर’ को फिर से शुरू करेंगे।

जस्टिन भारत और एशिया, दक्षिण अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, मध्य पूर्व, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में प्रदर्शन के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय विश्व दौरे पर जारी रहेंगे। फिर 2023 में यूरोप वापसी करेंगे। अब तक 1.3 मिलियन से अधिक टिकटों की बिक्री के बाद, जस्टिस वल्र्ड टूर के दौरान मार्च 2023 तक 30 से अधिक देशों की यात्रा करेंगे और 125 से अधिक शो करेंगे। जस्टिन के दिल्ली कॉन्सर्ट के टिकटों की कीमत 4,000 रुपये से शुरू है और यह बुक माई शो इंडिया पर बुक करने के लिए उपलब्ध होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *