पटाखा फैक्ट्री चलाने वाले जाहिद को पुलिस ने भेजा जेल
सोमवार को पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से काल के गाल में समा गया था किशोर
शिवगढ़,रायबरेली : थाना क्षेत्र के पाराखुर्द में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में एक किशोर की मौत के मामले में शिवगढ़ पुलिस ने पटाखा बनाने वाले जाहिद के खिलाफ मुकदमा दर्जकर मंगलवार को उसे जेल भेज दिया है। गौरतलब हो कि सोमवार की शाम करीब 7 बजे थाना क्षेत्र के पाराखुर्द में मस्जिद के पास पटाखा फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में जोरदार धमाका होने से 14 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई थी। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि उसकी आवाज से आस-पास के गांव दहल उठे थे। पटाखा फैक्ट्री में करीब 2 घण्टे तक आग जलती रही फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने पर किसी तरह आग बुझाइ गई।
थाना क्षेत्र के पुरासी गांव का रहने वाला जाहिद पाराखुर्द में मस्जिद के पास पिछले कई वर्षों से पटाखा बनाने का काम कर रहा था जो शादी विवाह में गोला तमासा दगाने, जलाने एवं दीपावली में पटाखा बेचने का काम करता था। जाहिद के पिता पटाखा फैक्ट्री के पास में रहते हैं। जिन्हे जाहिद का साला नूरान खाना देने आया था तभी अचानक विस्फोट हो गया जिसमें नूरान की मौत हो गई। बताया हैं जिस समय विस्फोट हुआ जाहिद के पिता मस्जिद में नमाज अदा करने गए थे। थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि बिना लाइसेंस रिन्यूअल के पटाखा बनाने वाले जाहिद को जेल भेज दिया गया है मामले में गहनता से जांच की जा रही है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी