निकाय चुनाव को लेकर पुलिस एवं बीएसएफ के जवानों ने किया फ्लैग मार्च

शिवगढ़,रायबरेली। निकाय चुनाव को लेकर पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने नगर पंचायत शिवगढ़ में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नौहवार ने बताया कि नगर पंचायत के चुनाव के दृष्टिगत मतदाताओं के मन से प्रलोभन, डर, भय आदि निकालने एवं लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है।

उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा चुनावों के मद्देनजर अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए कई स्थानों पर चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं। अवैध रूप से चलने वाले वाहनों को इंपाउंड किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

अगर कोई भी व्यक्ति चुनावों के लिए निर्धारित मापदंडों की अवहेलना करता पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने मतदाताओं से आह्वान करते हुए कहा कि सही और ईमानदार उम्मीदवार का चयन करें। फ्लैग मार्च के दौरान थाना प्रभारी अरुणेश कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार सत्य प्रकाश गुप्ता, रमेश सिंह व पुलिस विभाग एवं चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *