Tuesday, September 26, 2023
Homeउत्तर प्रदेशनगर पंचायत अध्यक्ष बनकर करना चाहती हूं जनता की सेवा : अर्चना...

नगर पंचायत अध्यक्ष बनकर करना चाहती हूं जनता की सेवा : अर्चना पासी

रिपोर्ट अंगद राही 

  • रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत हासिल करने के लिए तेज किया जनसम्पर्क अभियान

शिवगढ़,रायबरेली। नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत से अध्यक्ष पद की निर्दलीय उम्मीदवार अर्चना पासी पत्नी राजकुमार पासी ने रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत हासिल करने के लिए डोर टू डोर जनसम्पर्क अभियान तेज कर दिया है। दमदारी के साथ चुनाव लड़ रही अर्चना पासी व उनके पति राजकुमार पासी अपने समर्थकों के साथ समूची नगर पंचायत में भ्रमण करते हुए बड़े, बुजुर्गों माताओं एवं बहनों का आशीर्वाद लेकर भारी मतों से जिताने की अपील कर रहे हैं। गौरतलब हो कि पिछले जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में निर्दलीय रनर प्रत्याशी रही अर्चना पासी इस बार नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत से दमदारी के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ रही हैं। जो पिछले चुनाव से सबक लेकर इस बार नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में कोई कोर कसर नही छोड़ रही हैं।

अर्चना पासी और उनके पति राजकुमार पासी मतदाताओं के बीच गहरी पैठ बनाने के लिए बड़े बुजुर्गों एवं माताओं बहनों के पैर छूकर जीत के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं। अर्चना पासी का कहना है कि नगर पंचायत अध्यक्ष बनकर जनता की सेवा करना चाहती हैं यदि सबके आशीर्वाद से उन्हे नगर पंचायत अध्यक्ष बनने का मौका मिला तो बगैर भेदभाव के समूची नगर पंचायत में विकास कार्य कराने का काम करेंगी। उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ जनता उन्हे अपना आशीर्वाद और सपोर्ट दे रही है उस विश्वास को हमेशा कायम रखने का काम करेंगी। जिनका कहना है कि हमेशा जनता का सम्मान किया है और हमेशा सम्मान करती रहेंगी। अर्चना पासी ने मतदाताओं से अपील की है कि आगामी 4 मई को चौथे खाने में स्थित चुनाव चिन्ह अनार पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाएं।

Angad rahi
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments