Poetess conference held in the office of women awakening and problem solving

नारी जाग्रति एवं समस्या निदान के कार्यालय में कवयित्री सम्मेलन सम्पन्न

कानपुर नगर। नारी जाग्रति एवम समस्या निदान केंद्र के कार्यालय में ,सातवें गणेश महोत्सव पर साहित्यकार सहयोग संगठन के संयोजन में आज दिनांक 14/9/24 को हिंदी दिवस पर कवयित्री सम्मेलन का आयोजन किया गया | भगवान गणेश जी की अध्यक्षता में दीपांजलि और पुष्पांजलि के बाद कमलेश शुक्ला जी की गणेश वंदना से कार्यक्रम शुरू हुआ | कार्यक्रम का संचालन डॉ सुषमा सेंगर ने किया|
कनकलता गौर , ललिता दीक्षित , सुनीता तिवारी आदि ने काव्य पाठ किया | पहले सत्र में भगवान गणेश जी और धार्मिक रचनाओं से सभी को सराबोर किया|
नास्ते के बाद दुसरे सत्र में हिंदी पर और महिलाओं पर कवितायेँ पढ़ी गयीं | नारी जाग्रति और समस्या निदान केंद्र की प्रबंधक सीमा त्रिपाठी ने सभी का सम्मान किया |
उसके बाद गणेश जी की आरती के उपरांत
प्रसाद का वितरण किया गया |अंत में संस्था की महामंत्री नीरजा शुक्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया | सुमन द्विवेदी,सुनीता तिवारी,आरती गुप्ता,राजनारायण शुक्ला,साहिल आदि उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *