पीएम सूर्य घर योजना से मिलेगा राहत का उजाला
अनबोर्न सोलर एनर्जी शॉप का महराजगंज में भव्य उद्घाटन, ₹1.08 लाख की सब्सिडी से सोलर सिस्टम होगा सुलभ
T.P Yadav / महराजगंज (रायबरेली),ऊर्जा संकट और बढ़ते बिजली बिलों से जूझ रहे आमजन के लिए राहत की बड़ी सौगात सामने आई है। चंदापुर रोड स्थित सुपर ढाबा के पास अनबोर्न सोलर एनर्जी शॉप का उद्घाटन श्री पीएम सूर्य घर मुक्ति योजना के अंतर्गत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और सौर ऊर्जा के महत्व को समझा।प्रोपराइटर रविंद्र यादव ने जानकारी देते हुए कहा,बिजली के बढ़ते बिलों से हर आम आदमी परेशान है। ऐसे में पीएम सूर्य घर योजना एक क्रांतिकारी कदम है। हमारी शॉप पर हाइब्रिड इनवर्टर और लिथियम बैटरी सहित सम्पूर्ण सोलर सेटअप उपलब्ध है।
सरकार की ओर से ₹1,08,000 की सब्सिडी दी जा रही है, जिससे आम जनता अब आसानी से सोलर सिस्टम लगवा सकती है।”उन्होंने यह भी बताया कि हाइब्रिड इनवर्टर की मदद से दिन में सोलर से चलने वाले उपकरण रात में बैटरी से आसानी से संचालित किए जा सकते हैं। यह सिस्टम न केवल बिजली बचाता है बल्कि पर्यावरण के लिहाज से भी अत्यंत उपयोगी है।अनिल यादव, सह-प्रोपराइटर, ने बताया कि उनके यहाँ क्वालिटी प्रोडक्ट्स के साथ-साथ इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस की संपूर्ण सुविधा भी उपलब्ध है।
इस मौके पर अभिषेक यादव, रामबरन, समर यादव, मोनू, घनश्याम यादव, पंकज, संजय, रवि यादव, सुरेंद्र यादव, संदीप, सूरज समेत दर्जनों स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए सौर ऊर्जा को भविष्य की जरूरत बताया।











