PM Modi तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर ली शपथ |
श्री डेस्क /रायबरेली PM Modi oath Ceremony : नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह में कैबिनेट मंत्रियों के साथ पीएम मोदी ने शपथ ली. देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी दूसरे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र यादव, धर्मेंद्र प्रधान, प्रह्लाद सिंह, गिरिराज सिंह, अश्विनी वैष्णव समेत 72 मंत्रियों ने शपथ ली है.
भारत के कई पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के नेताओं को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. मोदी के शपथग्रहण समारोह में इन देशों के दो राष्ट्रपति, एक उपराष्ट्रपति और चार प्रधानमंत्री शामिल हुए.
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, Seychelles के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधान मंत्री, शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधान मंत्री प्रविंद कुमार जुगनुथ, नेपाल के प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधान मंत्री शेरिंग टोबगे ने शपथ समारोह में भाग लिया.
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भी मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.
यह भी पढ़े :
- अयोध्या में हार शर्मिंदगी है, यूपी पॉलिटिक्स में अब कौन सा गियर बदलेगी भाजपा?
- मतगणना को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने की संयुक्त प्रेस वार्ता