भारत जोड़ो यात्रा में लोगों में दिखा उत्साह
रायबरेली: सरेनी विधानसभा में आज भारत जोड़ो यात्रा पहुंची यात्रा का नेतृत्व सरेनी विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी व समाजसेवी मनोज द्विवेदी की पत्नी सुधा द्विवेदी ने किया उनके साथ यात्रा में उनके पति श्री फाउंडेशन के चेयरमैन मनोज द्विवेदी भी पहुंचे भारत जोड़ो यात्रा में उनके साथ सैकड़ों लोगों ने भाग लिया अपने उद्बोधन में कांग्रेस नेत्री सुधा द्विवेदी ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य बेरोजगारी महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना है.
लोगों को यह बताना भी जरूरी है कि इस समय बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर है महंगाई से लोगों का बुरा हाल है भ्रष्टाचार चरम सीमा पर व्याप्त हो चुका है उन्होंने बताया की महिलाओं के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम पहले भी हमने आयोजित किए हैं और आगे भी महिलाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ साथ श्री फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं का हुजूम देखने को मिला क्योंकि श्री फाउंडेशन एक सामाजिक संस्था है और वह विगत कई वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में अनेकों कार्य करती रहती है चाहे वह बेटियों की शादी हो चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो चाहे स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो उनका योगदान पर चढ़कर हमेशा रहता है श्री फाउंडेशन रायबरेली जनपद के लिए
एक जानी-मानी समाज सेवी संस्था है
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया की भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में कश्मीर से कन्याकुमारी तक चल रही है जिससे पूरे देश में कांग्रेस के प्रति एक माहौल देखने को मिल रहा है इसका उद्देश्य महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों को जागृत करना है इस यात्रा में बहुत से लोग होते जा रहे हैं उन्होंने न्याय प्रक्रिया पर भी सवाल उठाते हुए कहा है कि हमारे नेता राहुल गांधी को आवाज को कोर्ट में दबाया जाता है इसीलिए आज राहुल गांधी के नेतृत्व में देश की जनता यह देखना चाहती है की जिसके साथ जनता होती है वह कभी कमजोर नहीं होता न्याय तो अब देश की जनता करें अब जनता की अदालत में फैसला होगा।